लॉस एंजेलिस: हॉरर फिल्म ‘द कॉन्जुरिंग’ के पटकथा लेखक चाड और केरी हायेस को ‘डाई हार्ड 6’ की पटकथा को फिर से लिखने के लिए अनुबंधित किया गया है।
फिल्म में अभिनेता ब्रूस विलिस भी हैं जो इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म के समय से ही इसका हिस्सा बने हुए हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, लेन वाइडमैन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। वह इसके निर्माता भी है। फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म का नाम ‘डाई हार्ड : ईयर वन’ है।
पिछले महीने विलिस ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म की पटकथा लिखी जा चुकी है, लेकिन अब यह बात सामने आई है कि हायेस भाई पटकथा को दोबारा लिखने पर काम कर रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ : संन्यास लेने के दौरान ममता कुलकर्णी की आंखें हुईं नम
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने किया खुलासा, बताया कैसे ‘बेबी’ में सात मिनट के रोल ने बदल दिया उनका करियर
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन