लॉस एंजेलिस: हॉरर फिल्म ‘द कॉन्जुरिंग’ के पटकथा लेखक चाड और केरी हायेस को ‘डाई हार्ड 6’ की पटकथा को फिर से लिखने के लिए अनुबंधित किया गया है।
फिल्म में अभिनेता ब्रूस विलिस भी हैं जो इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म के समय से ही इसका हिस्सा बने हुए हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, लेन वाइडमैन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। वह इसके निर्माता भी है। फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म का नाम ‘डाई हार्ड : ईयर वन’ है।
पिछले महीने विलिस ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म की पटकथा लिखी जा चुकी है, लेकिन अब यह बात सामने आई है कि हायेस भाई पटकथा को दोबारा लिखने पर काम कर रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बना लोगों की पसंद, दो दिन में 90 लाख व्यूज मिले
कृष्णा श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक्स फाइट नाइट 16 की घोषणा की
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस