लॉस एंजेलिस: हॉरर फिल्म ‘द कॉन्जुरिंग’ के पटकथा लेखक चाड और केरी हायेस को ‘डाई हार्ड 6’ की पटकथा को फिर से लिखने के लिए अनुबंधित किया गया है।
फिल्म में अभिनेता ब्रूस विलिस भी हैं जो इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म के समय से ही इसका हिस्सा बने हुए हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, लेन वाइडमैन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। वह इसके निर्माता भी है। फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म का नाम ‘डाई हार्ड : ईयर वन’ है।
पिछले महीने विलिस ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म की पटकथा लिखी जा चुकी है, लेकिन अब यह बात सामने आई है कि हायेस भाई पटकथा को दोबारा लिखने पर काम कर रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च
प्रशंसकों की शुभकामना के साथ ‘मिसेज ग्लोब’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अनुराधा गर्ग चीन रवाना
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली