एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्लीः रियल्टी टीवी के इतिहास में शायद ही कोई ऐसा शो होगा, जो नृत्य और अभिनय के बीच चयन करता हो।
अपनी देशव्यापी लोकप्रियता पर सवार शो, नं. 1 ड्रामेबाज, जिसके दो सीज़न जबरदस्त सफलता हासिल कर चुके हैं, अब दर्शकों का दिल अपने तीसरे सीज़न से जीतने वाला है।
अपनी तरह के अलग और सराहनीय अभियान में यह शो अपनी 20 प्रतिशत सीटें अनाथों और दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित रखेगा। इन सीटों को आरक्षित करने का लक्ष्य इन बच्चों को बाॅलिवुड में अपना भाग्य आजमाने का मौका प्रदान करना है।
बाॅलिवुड के अनुभवी कलाकार, जैसे शक्ति कपूर और बाॅलिवुड मूवी ‘रक्तधार’ की मल्टी स्टार कास्ट जैसे मुकेश ऋषि, संचिता बनर्जी, शाबाज खान ने ट्राईविज़न फिल्म्स प्रा. लि. के इस प्रयास की सराहना की और इस प्रशंसनीय अभियान को अपना सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर शो के डायरेक्टर, विजय भारद्वाज ने कहा, ‘‘हम प्रतिभाशाली अनाथ, मूक एवं बधिर बालकों को प्रशिक्षित एवं ग्रूम करके बाॅलिवुड में एक मंच प्रदान कर रहे हैं, ताकि 18 साल की आयु पूरी करने के बाद वो स्वयं अपनी आजीविका अर्जित कर सकें। बच्चों के लिए दो क्षेत्र – मीडिया एवं स्पोर्ट्स ऐसे हैं, जहां वो छोटी आयु में भी पैसे कमा सकते हैं। चलिए हम मिलकर समाजसेवा के इस कार्य में सहयोग दें।’’
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे