नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के अटल आदर्श विद्यालयों और नवयुग स्कूलों ने इस साल भी 10वीं के नतीजों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अटल आदर्श विद्यालयों और नवयुग स्कूलों का कुल परिणाम इस वर्ष 99.06 प्रतिशत रहा है जबकि 2019-2020 में 89 प्रतिशत और 2018-2019 में 89.62 प्रतिशत रहा था ।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र ने इस उपलब्धि के लिए पालिका परिषद विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्तरों पर नियमित परामर्श और निगरानी ने शिक्षा के प्रत्येक कार्य में जवाबदेही और जिम्मेदारी का एक विशेष वातावरण विद्यार्थियों के अनुकूल तैयार किया गया। और साथ ही विभिन्न पहलुओं का निरन्तर निरीक्षण करने के लिए विषयवार ऑनलाइन सत्र और अकादमिक सलाहकारों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया नियमित पर्यवेक्षण, यह शत प्रतिशत के निकट का परिणाम लाने में बहुत प्रभावी साबित हुआ।
पालिका परिषद् विद्यालयों के विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए पालिका परिषद् अध्यक्ष ने कहा कि पालिका परिषद के शिक्षा विभाग ने कोविड महामारी की स्थिति के बावजूद, माता-पिता और छात्रों से समय समय पर विचारों का आदान प्रदान किया और उनका समर्थन भी प्राप्त किया । पूरे सत्र के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं से यह सुनिश्चित किया गया कि शिक्षक और छात्र दोनों वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने और लॉकडाउन के दौरान चुनौतियों की परिस्थितियों से बाहर आने के लिए तैयार हो सके।
उन्होंने कहा कि पालिका परिषद द्वारा महामारी के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से सतत फॉलोअप और छात्रों को प्री-लोडेड टैबलेट वितरित करने की पहल करना बेहतर परिणाम के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनाए गए विभिन्न माध्यम छात्रों के लिए फायदेमंद साबित हुए ।
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी