नई दिल्ली। नई दिल्ली क्षेत्र की हरियाली को बनाए रखने और उन्नत करने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC), के सदस्यों श्री कुलजीत सिंह चहल और श्री गिरीश सचदेवा ने आज पुराना किला रोड पर इंडिया गेट से प्रगति मैदान के बीच पीपल के पौधों का वृक्षारोपण किया ।
लुटियन दिल्ली होने के नाते दिल्ली अरावली और रायसीना हिल की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है, मिट्टी की रूपरेखा के अनुसार यह बहुत उथले और चट्टानी टुकड़ों के रूप में यहां पीपल सबसे सफल और टिकाऊ पेड़ है। पीपल का पेड़ इस मिट्टी के प्रोफाइल के अनुरूप सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है ।
नई दिल्ली में पीपल की इस उपजाऊ खूबी के कारण यह मंदिर मार्ग, भगत सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस के बाहरी सर्कल , मदर टेरेसा रोड, सरदार पटेल मार्ग, पंचशील मार्ग , भाई वीरसिंह मार्ग और शंकर रोड , केंद्रीय रिज से सटे कई सड़कों पर यह देखा जा सकता है।
और भी हैं
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की
गाजियाबाद : हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को दी गई जागरूकता की अहम जानकारी
“स्वच्छ दिल्ली, दिल्ली के हर नागरिक का अधिकार है”: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली