नई दिल्ली:“हनुमान मंदिर में हनुमान वाटिका का पुनर्विकास और रखरखाव, कनॉट प्लेस कॉरिडोर, प्रमुख बाजारों और व्यापार केंद्र क्षेत्रों की मशीनीकृत सफाई, नवयुग स्कूलों की प्रतिष्ठा को फिर से हासिल करना, स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए अलग इंजीनियरिंग सेल का गठन, मौजूदा शिक्षकों का नई शिक्षा नीति के अनुरूप कौशल विकास, खेल गतिविधियों के विकास पर नई पहल और विचारों के लिए समिति का गठन, सुब्रह्मण्यम भारती और बाबा खड़क सिंह के स्मारकों का सौंदर्यीकरण, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और उनका उन्नयनिकरण, कोरोना से मृत कर्मचारी के परिवारों के लिए 15 लाख के मामले को तीव्र गति दिलाना, वाल्मीकि बस्ती को अति आधुनिक सुविधाओं के साथ उन्नत कराना, पालिका बाजार और मोहन सिंह पैलेस परियोजना को प्राथमिकता, कर्मचारी संघों मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की शिकायतों का जल्द निवारण जैसे मुद्दे आने वाले महीनों के लिए मुख्य एजेंडा है”
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने आज पालिका परिषद् के अन्य सदस्य श्री कुलजीत सिंह चहल और गिरीश सचदेवा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्मों की घोषणा की।
श्री उपाध्याय प्रस्तावों के बारे में विस्तार से बात करते हुए कहा है कि:
1. हनुमान वाटिका का पुनर्विकास और रखरखाव एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस जगह को नई दिल्ली का प्रमुख धार्मिक स्थान बनाने के लिए इसका धार्मिक गरिमा के अनुरूप सौन्दर्यकरण और विकास कराना एक प्रमुख मुद्दा है।
2. कनॉट प्लेस और अन्य प्रमुख बाजारों में प्रदूषण को कम करने के लिए हवा में धूल और गंदगी के बिना सफाई व्यवस्था के लिए मशीनीकृत स्वीपिंग आज के समय की आवश्यकता है और साथ ही नई दिल्ली क्षेत्र के इस प्रमुख व्यापार केंद्र में आने वाले लोगो की सुविधा के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव है।
3. नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में 3 महीने की इंटर्नशिप देकर इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और आर्ट कॉलेज के छात्रों से इस कमी को पूरा करने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण का प्रस्ताव है ।ये छात्रों और इंटर्न दोनों के लिए फायदेमंद होगा।
4. नई दिल्ली क्षेत्र में सुब्रमण्यम भारती व अन्य ऐतिहासिक धरोहरों का सौंदर्यीकरण और बाबा खड़क सिंह जैसे महापुरूषों व सारागढ़ी स्मारकों के निर्माण का प्रस्ताव है।
5. स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों के उन्नयन और बेहतर सफाई व्यवस्था का प्रस्ताव है।
6. पालिका परिषद् ने कोविड-19 महामारी के कारण प्रत्येक मृतक कर्मचारी के परिवार को 15 लाख रूपए देने के निर्देश दिए है। अब तक 24 कर्मचारियों के परिवार को लाभ दिया जा चुका है और 12 कर्मचारियों के मामले अभी भी प्रगति पर हैं, उनको तीव्र गति से भुगतान कराना महत्वपूर्ण कार्यों की वरियता सूची में हैं।
7. पालिका बाजार और मोहन सिंह पैलेस जैसे बाजार क्षेत्रों का सुधार संबंधित बाजार/व्यापारी संघो के परामर्श से प्रस्तावित है।
8. कर्मचारी संघों, मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशनों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों की शिकायतों का निवारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है।
9. पालिका परिषद् के टाइप- I और टाइप- II क्वार्टर के पांच हाउसिंग कॉम्प्लेक्स हैं, जहां ज्यादातर एनडीएमसी के सफाई कर्मचारी रहते हैं, इन क्वार्टर में आधुनिक रसोई, शौचालयों में WC और अग्रभाग उन्नयन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पालिका परिषद् सदस्य श्री कुलजीत सिंह चहल ने नई दिल्ली क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा जैसी परियोजनाओं के बारें में नए कार्यक्रमों पर चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि पालिका परिषद् “नए भारत की नई परिषद” जल्द ही प्रतिबिंबित होगी। उन्होंने कार्यक्रमों का विवरण निम्नानुसार समझाया:
1. शिवाजी स्टेडियम बस टर्मिनल का पुनर्विकास इस रूप में किया जायेगा कि इस परिसर में बस टर्मिनस के साथ एक वाणिज्यिक परिसर भी हो यह परिसर दिल्ली और एनसीआर में अपने तरीके का पहला होगा जिसमें परिवहन और वाणिज्यिक सुविधाएं एक ही छत के निचे होंगी । यह 2.5 से 3 करोड़ प्रति माह राजस्व उत्पन्न करने वाली परियोजना होगी। इस परियोजना के द्वारा इसकी लागत 3 साल के भीतर वसूल की जाएगी। इस परियोजना में 30,000 वर्ग फुट का वाणिज्यिक परिसर होगा, इस परिसर में डबल पार्किंग की सुविधा भी होगी।
2. नई दिल्ली क्षेत्र के छात्रों का भविष्य सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए नवयुग स्कूलों के स्टेटस, प्रतिष्ठा और सम्मान को फिर से हासिल कराना एजेंडे में प्राथमिकता पर है।
3. पालिका परिषद् स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार तथा उचित रखरखाव के लिए एक अलग सैल का प्रस्ताव है, जो बिना देरी के आवश्यक उपयोगी सेवाएं प्रदान करें और स्कूल के संसाधनों का समुचित उपयोग के लिए प्रबंधन भी करें।
4. एनडीएमसी क्षेत्र में खेल सुविधाओं में सुधार के लिए प्रस्तावित है कि एक विशेषज्ञ समिति का गठन हो जो राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भविष्य के खिलाड़ी बनाने के लिए मौजूदा स्टेडियम और खेल के मैदानों की सुविधा के उन्नयन और अधिकतम उपयोग के लिए नई पहल और विचारों की सिफारिश करें।
5. सभी पालिका परिषद (NDMC) और नवयुग स्कूलों के कक्षा 10 और 12 के छात्रों को 4000 टैबलेट वितरण हेतु खरीदना ।
6. कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए, पालिका परिषद् के स्वास्थ्य विभाग ने एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, दंत चिकित्सा, पशु चिकित्सा और यूनानी संवर्ग के भर्ती नियमों का निर्धारण/संशोधन ।
पालिका परिषद् सदस्य श्री गिरीश सचदेवा ने विभिन्न कॉलोनियों और पालिका परिषद् संस्थानों में जलापूर्ति और गहन निरीक्षण पर कार्यक्रमों/पहलों की व्याख्या करते हुए कहा कि:
1. सामान्य कनेक्शन के बदले बी के दत्त कॉलोनी के प्रत्येक निवासी को मीटर्ड पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा जो परिषद् के सदस्य का स्थानीय निवासियों के साथ कई बैठकों के प्रयासों का परिणाम है।
2. किश्तों में कनेक्शन शुल्क की वसूली रु.200/- प्रति माह। परिषद् ने एकमुश्त कनेक्शन शुल्क 7500 रुपए माफ़ करने का निर्णय लिया है ।
3. पालिका परिषद क्षेत्र में आवासीय सोसायटियों आदि को प्रति माह 20 किलोलिटर ( केएल ) तक निःशुल्क जलापूर्ति की योजना का विस्तार ।
4. पालिका परिषद क्षेत्र में भारती नगर पानी बूस्टिंग स्टेशन से काका नगर सहित दिल्ली उच्च न्यायालय तक उप-मंडल-III (WS) के तहत D.I पाइप के साथ C.I लाइन द्वारा जलापूर्ति प्रणाली में सुधार करना एवं 300 मिमी व्यास पाइप लाइन को प्रतिस्थापन करना ।
.
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार