नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने सभी से चुनौतियों का सामना करते हुए और आर्थिक मंदी के परिदृश्य में चालू वित्त वर्ष का विशुद्ध सकारात्मक और दूरदर्शिता वाला तथा 136.18 करोड़ रुपयों के मध्यम मुनाफे वाला बजट पेश करते हुए वित्त वर्ष 2021-22 में बेहतर प्रशासन और आर्थिक रूप से सतत प्रगतिशील प्रतिबद्धता को दर्शाता और 172.47 करोड़ रुपये के सरप्लस का अनुमानित बजट भी पेश करती है। इस वर्ष अनेक राहतो को दिए जाने के बावजूद भी अगले वित्त वर्ष में किसी भी नये कर का प्रस्ताव नही किया है। साथ ही साथ नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् अपनी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जैसे महत्वपूर्ण परियोजना को पूरा किये जाने की घोषणा के साथ अगले वित्त वर्ष में निर्बाध उर्जा आपूर्ति, अन्य नागरिक सेवाओं और आंतरिक प्रशासन की सुदृढ़ता से जुडी परियोजनाओं की श्रृंखला भी पेश कर रही है।
“नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का इस वर्ष का बजट निर्बाध, तकनीक-सक्षम, स्मार्ट, विश्वसनीय, मजबूत, स्वस्थ, स्वच्छ, दूरदर्शी और नागरिकों की देखभाल करने वाली नागरिक सेवाओं पर केंद्रित है । यह बजट पालिका परिषद को एक लचीली, समावेशी, उत्तरदायी, सतत और भविष्य-उन्मुखी नगर निकाय के रूप में राष्ट्रीय गौरव और वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने वाला भी है।”
यह घोषणा नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र ने पालिका परिषद के बजट – 2021-22 की प्रस्तुति के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए की ।
उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की महामारी के अभूतपूर्व संकट से राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन के साथ चालू हुआ था और फिर आगामी महीनों में चरणबद्ध तरीके से अनलॉकिंग प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ा । लेकिन आज मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि इस बीच नई दिल्ली नगरपालिका परिषद राष्ट्रीय स्तर पर नगर निकायों के बीच अपनी अग्रणीय स्थिति के साथ प्रमुख सेवाओं को निर्बाध तरीके से सुनिश्चित करने में सफल रही है ।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने कोविड महामारी के दौरान नागरिक सेवाओं विशेषतः स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा इत्यादि की सेवाओं को निर्बाध रूप से नागरिकों को प्रदान करने के लिए अनेकों उपाय किये है। पालिका परिषद् ने कोविड महामारी के समय अपनी प्रतिक्रियाओ से चुनौतियों का सामना करना, इस प्रकार सिखा है कि उन महत्वपूर्ण बिन्दुओ को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के आपात आघातों के प्रति सहन-सक्षम बनाने के लिए भविष्य में विकास की रणनीति के रूप में धारण किया जा सकता है।
पालिका परिषद अध्यक्ष ने वित्तीय रुझान पेश करते हुए बताया कि बजट अनुमान 2021-2022 की कुल प्राप्तियां ₹ 4299 करोड़ है जबकि संशोधित अनुमान वर्ष 2021-2022 में रूपए 3645.25 करोड़ रखा गया है। वर्ष 2019-20 में कुल वास्तविक प्राप्तियाँ ₹ 3648.39 करोड़ थी। बजट अनुमान वर्ष 2021-2022 में राजस्व प्राप्तियां ₹ 3590.81 करोड़ है, जबकि वर्ष 2020-21 में संशोधित अनुमान रूपए 3143.25 करोड़ है तथा वर्ष 2019-20 में वास्तविक प्राप्तियाँ ₹ 3308.63 करोड़ है। वर्ष 2021-2022 के बजट अनुमान में पूंजीगत प्राप्तियाँ ₹ 708.19 करोड़ है, जबकि वर्ष 2020-21 के संशोधित अनुमान में ₹ 502 करोड़ का प्रावधान किया गया है तथा वर्ष 2019-20 में वास्तविक प्राप्तियाँ ₹ 339.75 करोड़ है।
वर्ष 2021-22 के बजट अनुमान के लिए कुल व्यय ₹ 4126.53 करोड़ है। जबकि संशोधित अनुमान वर्ष 2020-21 में ₹ 3509.07 करोड़ का प्रावधान है तथा वर्ष 2019-20 में ₹ 3687.97 करोड़ का वास्तविक व्यय है। बजट अनुमान 2021-22 में राजस्व व्यय ₹ 3473.29 करोड़ है, जबकि संशोधित अनुमान वर्ष 2020-21 में ₹ 3087.82 करोड़ का प्रावधान किया गया है तथा वर्ष 2019-20 में वास्तविक ₹ 3246.75 करोड़ था। संशोधित अनुमान वर्ष 2020-21 में ₹) 421.25 करोड़ के विपरीत बजट अनुमान 2021-22 में ₹ 653.25 करोड़ का पूंजीगत व्यय का अनुमान है तथा वर्ष 2019-20 में वास्तविक ₹ 441.22 करोड़ था।
अध्यक्ष-पालिका परिषद् ने प्रेस सम्मलेन के दौरान बजट में प्रस्तावित परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि -:
स्मार्ट नई दिल्ली पालिका परिषद्
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर : इस परियोजना के अगले चरण में संपत्ति कर, संपदा प्रबंधन, कार्यशाला-प्रबंधन तथा संपत्ति-प्रबंधन पर चार महत्वपूर्ण ईआरपी माड्यूल समिल्लित है। पहले दो नागरिको को व्यापार करने में महत्वपूर्ण ढंग से सहजता लायेंगे, वहीँ अन्य दो पालिका परिषद् में दक्षता तथा जवाबदेही को उन्नत बनायेंगे।
स्मार्ट सड़के: केजी मार्ग और बाराखंभा रोड पर विकास कार्य के लिए संकल्पना योजना विकसित की जाएगी तथा वित्त वर्ष 2021-22 में इस पर कार्य किया जाएगा। मंडी हाउस सर्कल पर विकास कार्य हेतु संकल्पना योजना तैयार की गयी है और यह भी वर्ष 2021-22 में शुरू किया जायेगा ।
पालिका परिषद् के मानक क्योस्क : सैंपल स्टैण्डर्ड क्योस्क के लिए डिज़ाइन को तैयार किया गया है तथा इस कार्य को वित्त वर्ष 2020-21 में निष्पादित किया जायेगा। सभी क्योसकों के संशोधन का प्रस्ताव भी तैयार किया जायेगा और इसे वित्त वर्ष 2021-22 में शुरू किया जायेगा ।
महिलाओं के लिए विशेष स्मार्ट शौचालय: महिलाओ के लिए एक विशेष पहल के रूप में तीन पिंक शौचालयों का निर्माण किया गया था, जो संसद मार्ग पर जीवन भारती बिल्डिंग, आउटर सीपी फैक्ट्री रोड तथा सुपर बाजार में चल रहे है, ऐसे चार और शौचालयो को एसएन मार्केट, डी एवेन्यू और सफदरजंग अस्पताल में गेट नंबर 1 तथा 4 पर शुरू किया जायेगा । पीपीपी मॉडल के तहत इन शोचालयो के हेतु सामान्य आरएफपी में पांच और पिंक शौचालयों के प्रावधान है। इनमें एक खान मार्केट में ,दो चेम्सफोर्ड रोड पर , एक श्री राम कला केंद्र कोपरनिकस मार्ग और एक शिवाजी स्टेडियम पर शामिल है यह कार्य वर्ष 2021-22 में पूर्ण किया जाएगा ।
तीसरे जेंडर के लिए शौचालय का निर्माण : पालिका परिषद् ने पीटीआई-क्लब के निकट शास्त्री भवन की तरफ विशेष रूप से उभयलिंगियो के लिए एक शौचालय का निर्माण किया है। परिषद् क्षेत्र में इस स्थल की पहचान तथा सम्भाव्यता का आंकलन करने के उपरांत उनके लिए ऐसे और शौचालयो का निर्माण प्रस्तावित है।
मॉड्यूलर बरसाती जल संचयन : 60 मॉड्यूलर वर्षा जल संचयन के लिए गड्ढों का काम शुरू किया गया है तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान कार्य पूरा होने की संभावना है ।
हैप्पीनेस एरिया का विकास: वर्तमान में एम्स हरित क्षेत्र तथा नेहरु पार्क का कार्य प्रगति पर है। जनपथ जंक्शन पर यॉर्क प्लेस सर्कल तथा मोती लाल नेहरू मार्ग का विकास कार्य भी प्रक्रियाधीन है तथा वर्ष 2021-22 में पूरा हो जाएगा। रोज गार्डन, रेल भवन, ताज मानसिंह होटल के निकट गोल चोराहा तथा अन्य स्थानों पर और हैप्पीनेस एरिया का विकास प्रस्तावित है।
स्मार्ट फव्वारे : एम्स में फव्वारे के निर्माण के संबंध में सिविल कार्य पूरा हो गया है तथा मार्च 2021 के अंत तक इसका संचालन किया जाएगा। लोदी गार्डन लेक के चार फव्वारे और नेहरू पार्क, विनय मार्ग पर भी फव्वारा संस्थापित किया गया है।
पब्लिक आर्ट: पालिका परिषद् क्षेत्र के गोल चौराहो का उपयोग थीम आधारित सार्वजनिक कला और मूर्तियों के प्रदर्शन के लिए “आर्ट विद हार्ट” के माध्यम से किया जायेगा। इस तरह के गोल चौराहों और अन्य प्रमुख स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से कला सार्वजानिक रूप से प्रदर्शन के लिए स्थापित की जाएगी।
शहर को साइकिल फ्रेंडली सिटी बनाना: पालिका परिषद् ने साइकिल फ्रेंडली सिटी के रूप में परिषद् के लिए अवधारणा विकसित करने के लिए स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर-नई दिल्ली की सेवाएँ प्राप्त की है। तथा “साइकिल इन सिटी” के रूप में पहल जारी रखने का प्रस्ताव किया है और सुरक्षित साइकिल चलाने के लिए और अधिक मार्गो की पहचान की है। इसके लिए स्मार्ट सिटी परियोजना से निधि को प्राप्त किया जाएगा।
पब्लिक ई-चार्जिंग स्टेशन : ईवी चार्जिंग स्टेशन हेतु 100 स्थलों में से प्रथम चरण के अंतर्गत 55 पहले ही स्थापित एवं चालू कर दिए है तथा दूसरे चरण में 45 में से 17 स्थापित एवं चालू कर दिए है, 9 स्थलों में स्थापना कार्य पूर्ण हो गया है तथा शीघ्र ही चालू हो जायेगा। शेष 19 स्थलों हेतु (6 प्लाजा स्थलों सहित) कार्य प्रगति पर है।
बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस): पालिका परिषद् ने पीक लोड डिमांड तथा पॉवर फैक्टर में सुधार को पूरा करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 5 मेगा वॉट क्षमता का बैटरी बैंक (बीईएसएस) स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है।
सड़क और लेन : 19 सड़को के पुनर्सतहिकरण कार्य पूर्ण हो चुके है तथा अन्य 23 चिन्हित सड़कों के पुनर्सतहिकरण का कार्य किये जाने है।
इलेक्ट्रिक रोड स्वीपिंग मशीन: दो छोटे इलेक्ट्रिक रोड स्वीपिंग मशीनों को किराए के आधार पर लेने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इस वित्त वर्ष 2020-21 में कार्य सौंपा जायेगा ।
पेयजल के लिए फाउंटेन : कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, पेयजल के लिए एक अलग तरह के फव्वारे लगाये जायेंगे, जिसके लिए 39 फव्वारों के लिए अनुमान तैयार किया गया है। यह कार्य जून-2021 तक सौंपा जायेगा एवं पूरा कर लिया जायेगा।
सीवरेज प्रणाली : पालिका परिषद् क्षेत्र में सार्वजानिक निजी भागीदारी (पीपीपी) परियोजना के अंतर्गत 100 केएलडी से 200 केएलडी (4 नंबर) के साथ-साथ 50 केएलडी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर जल संसाधनों का विकास करने की योजना को वित्त वर्ष 2021-22 में पूरा कर लिए जायेगा ।,
अकबर भवन में बहुमंजिलीय व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स: अकबर भवन में अतिरिक्त कार्यालय स्थान के साथ-साथ परिषद् के राजस्व की मांग को पूरा करने के लिए 4 भूमिगत तल, 10 मंजिलो के साथ बहुमंजिले कार्यालय कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है, यह जनवरी 2023 तक पूर्ण हो जायेगा।
परिषद् स्कूलों में बास्केट बॉल, वॉलीबॉल तथा अन्य खेलकूद परिसर बनाना : पालिका परिषद् स्कूलों में बच्चो के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान खेल आधारित संरचना के उन्नयन के लिए 11 स्कूलों पर विचार किया गया, जिसमे से 8 का कार्य पूर्ण हो गया है ।
लोधी कालोनी के स्कूल का “स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस” में पुनर्विकास : लोधी रोड पर 05 स्कूल एक ही प्लाट पर स्थित हैं। इन स्कूलो में लगभग 2500 विधार्थी पढ़ते हैं । इसलिए लोधी रोड कैंपस का “नवयुग गर्ल्स इंटरनेशनल स्कूल” तथा “नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् बॉयज इंटरनेशनल स्कूल” को वर्ल्ड क्लास स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंसी के रूप में पुनः विकसित करने का निर्णय लिया गया है । इसके लिए परामर्शदाता की नियुक्ति की गई है।
पालिका परिषद् बिल्डिंगों में बरसाती जल संचयन गड्डों का निर्माण : पालिका परिषद् भी भारत सरकार द्वारा पानी के संरक्षण के लिए शुरू किए गए जल शक्ति अभियान का एक हिस्सा है । इसके लिए पूर्व में पहचान की गयी 13 पालिका परिषद् बिल्डिंगों का कार्य प्रगति पर है तथा वित्त वर्ष 2021-22 में कार्य पूर्ण हो जाएगा।
चाणक्यपुरी, विनय मार्ग, डिप्लोमेटिक एन्क्लेव, मोती बाग तथा लोधी गार्डन, बंगाली मार्किट क्षेत्र, काका नगर और तिलक मार्ग पर सी2 फ्लैट्स इत्यादि में केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्लूबी) के साथ परामर्श से 60 बरसाती जल संचयन पिट्स का कार्य सोंपा गया । इसके अतिरिक्त 32 विद्युत सब-स्टेशनो पर बरसाती जल संचयन गड्डो के निर्माण का प्रस्ताव है । यह कार्य मार्च 2021 तक सौपने की सम्भावना है जो दिसम्बर 2021 तक पूरा हो जाएगा ।
पालिका परिषद् की ऊँची इमारते भूकंपीय प्रभाव से सुरक्षित : परिषद् ने पहले ही 25 इमारतों की हाई रिस्क बिल्डिंग के रूप में पहचान कर ली है तथा 15 इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया गया है । 14 इमारतों को पहले ही रेट्रोफिट कर दिया है अन्य शेष 1 का कार्य जनवरी 2020-21 में पूरा हो जायेगा, जिसके लिए आवश्यक प्रमाण-पत्र भी प्राप्त कर लिए हैं ।अन्य 10 इमारतों के लिए परामर्शदाता की नियुक्ति प्रक्रिया में है।
परिषद् की चार मंजिला हाउसिंग कोम्प्लेक्सों में लिफ्टों की स्थापना: परिषद् के आवासीय काम्प्लेक्स के निवासियों द्वारा इन इमारतो में लिफ्ट लगाने का अनुरोध किया जा रहा है ताकि उनके परिवार के बुजुर्ग और विकलांग सदस्य फ्लटों तक आसानी से पहुँच सके। इसलिए इन इमारतों में लिफ्टों के लिए प्रावधान करने का प्रस्ताव है। इन इमारतों का व्यय प्रावधान तथा सर्वेक्षण वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया गया है।
रणजीत सिंह फ्लाईओवर की मरम्मत : रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य वर्ष 1999-2000 के दौरान किया गया था तथा इसकी मरम्मत का कार्य विलंबित है । सीआरआरआई ने परामर्शदाता के रूप में अपनी रिपोर्ट सोंप दी है, जिसके आधार पर मरम्मत कार्य प्रगति पर है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कार्य पूर्ण किया जाएगा।
स्वस्थ नई दिल्ली: चिकित्सा सेवांयें
50 बिस्तर वाले आयुष अस्पताल की स्थापना:आयुष मंत्रालय के सहयोग से 50 बिस्तर वाले आयुष अस्पताल और अनुसंधान केंद्र की स्थापना हेतु 30,000 वर्ग मीटर का एक भूखण्ड का आवंटन किया गया है।
परिषद् के स्कूलों तथा ओल्ड एज होम में घर पर आयुष : परिषद् वित्त वर्ष 2021-22 में परिषद स्कूलों तथा ओल्ड एज होम में घर-घर जाकर आयुष के एक नये कार्यक्रम की शुरुआत करेगा। आयुष उपचार बिमारियों का बचाव करता है विशेषतः बुजुर्गो तथा बच्चो के लिए अनुकूल है । परिषद् में काम करने वाले आयुष चिकित्सक, परिषद् स्कूलों और वृधाश्र्मो में प्रतिदिन एक घंटा रोटेशन के आधार पर जाएँगे तथा विषेश उपचार का सुझाव देंगे।
धर्म मार्ग में दन्त चिकित्सालय का उन्नयन
दन्त चिकित्सालय का सीबीसीटी: धर्म मार्ग के दन्त चिकित्सालय में कोन बीम कम्पुटरीकृत टोमोग्राफी द्वारा उन्नयन किया जा रहा है, जो दन्त विभाग में ऑपरेटिव प्रक्रियों को आसान करेगा ।
चरक पालिका अस्पताल में आपदा प्रबंधन वार्ड: आपदा तैयारी के लिए किसी भी अस्पताल हेतु आपदा प्रबंधन वार्ड का होना अनिवार्य है, इसी के अनुसार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा आपदा प्रबंधन हेतु आपदा प्रबंधन वार्ड को एक नोडल अस्पताल के रूप में नामित किया गया है ।
चरक पालिका अस्पताल में चिकित्सा स्नातकों के लिए पूर्ण रोटेटिंग इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत : चिकित्सकिय सुविधाओं और फैकल्टी का उपयोग नए एमबीबीएस स्नातको के लिए सभी विभागों में पूर्ण रोटेटिंग इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किये जाने का प्रस्ताव है।
स्वच्छ सर्वेक्षण : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् सितम्बर 2019 में ओडीएफ ++ री-सर्टिफाइड है और इसने इस रैंक को बनाये रखा है, इसके अतिरिक्त इस वर्ष परिषद् शहरी विकास मंत्रालय (एमओयूएचए) द्वारा आयोजित किये जा रहे आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में 7 स्टार रेटिंग के लिए कचरा मुक्त शहर में भाग लेने की इच्छा रखता है ।
आर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर : दो स्थानों-भारती नगर तथा सांगली मेस में आर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर का कार्य पूरा हो गया है, आवासीय कॉलोनियों में 9 ऐसे जैविक उपशिष्ट स्थापित करने के लिए प्रस्ताव अग्रिम चरण में है, जिससे आवासीय कॉलोनियो से ओखला वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में जैविक/गीले कचरे को परिवहन करने की आवश्यकता को कम किया जा सके।
भविष्य के लिए शिक्षा : कोविड-19 महामारी तथा लॉकडाउन के परिणामस्वरुप, जो परियोजनाएं पिछले वर्ष के बजट में घोषित होने के बावजूद नही चलाई जा सकी, उन्हें वर्ष 2021-22 के दौरान चालू किया जायेगा । जैसे- कक्षा 1 से 5 तक की सभी कक्षाओं को स्मार्ट कक्षाओं में परिवर्तन किया जायेगा। टेबलेट आधारित स्मार्ट क्लास स्कूलों में स्थापित की जायेगी। वर्तमान में 10 अटल पालिका टिंकरिंग लैब्स के अलावा 14 विद्यालयो में पालिका टिंकरिंग लैब्स की स्थापना की जायेगी, जिनके लिए निविदा आमंत्रित की गई है और यह इसी वित्त वर्ष में चालू हो जायेगी।
नई शिक्षा नीति : भारत सरकार द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति को 2022 से लागू करने के लिए पालिका परिषद् शिक्षकों में एक “शिक्षक संसाधन केंद्र” विकसित करने का प्रस्ताव है। इस संसाधन केंद्र के माध्यम से शिक्षकों को सुधार, नवीन नवाचारों तथा आगामी तकनीकों को सीखने के निरंतर अवसर मिलेंगे ।
प्राथमिक विंग में गतिविधि-केन्द्रों के स्थापना : यह परिकल्पना की गई है की 5 वर्ष की आयु से पहले का हर बच्चा एक “प्राथमिक कक्षा” या “बाल वाटिका” में जायेगा, जिसके लिए सभी विद्यालयो में “एक्टिविटी सेंटर” खोले जायेंगे ।
बैग-लेस-प्री-प्राइमरी तथा प्राइमरी क्लासरूम : नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चो को प्राथमिक कक्षाओं में संज्ञात्मक विकास के अनुसार खेलने, खोजने और गतिविधि आधारित इंटरैक्टिव कक्षा से सिखने पर ध्यान दिया जायेगा। इससे बैग-लेस-प्री-प्राइमरी क्लासरूम शिक्षा को गति मिलेगी।
मेधावी विद्यार्थियो को नगद पुरूस्कार : मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन हेतु, कक्षा-10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में शीर्ष 10 उच्चतम स्कोर करने वाले प्रत्येक छात्र को रूपये-10,000 /- नगद पुरुस्कार प्रदान करने का प्रस्ताव किया गया है। यह योजना स्थायी आधार पर “पालिका प्रतिभा पुरूस्कार” के नाम से जानी जायेगी।
पालिका विद्यालयो में साइंस पार्को की स्थापना: इस वित्त वर्ष में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विद्यालयो में साइंस पार्क की स्थापना करने का प्रस्ताव है, जहाँ छात्रों को विभिन्न प्रकार के उपकरण प्रयोगों के लिए उपलब्ध कराये जायेंगे ।
पेपर रिसाइकिल प्लांट : संसाधनों के सरंक्षण तथा पर्यावरण सहज वातावरण बनाने के लिए आँचल-विशेष विद्यालय में पेपर रिसाइकिल प्लांट लगाने का प्रस्ताव है ।
व्यवसायिक पाठ्यक्रमो की शुरुआत : इस वित्त वर्ष में सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त अच्छी नौकरी की संभावना वाले व्यवसायिक पाठ्यक्रमो/ विषयों को दो सीनियर सेकेंडरी विद्यालयो में शुरुआत करने का प्रस्ताव है।
प्राकृतिक संसाधन संरक्षण/उद्यान : वित्तीय वर्ष 2021-22 में 5000 वृक्षों तथा 5 लाख झाड़ियों का लगाये जाने का लक्ष्य प्रस्तावित है।
हरित पट्टी का विकास : एवेन्यू का पुर्नविकास चरणबद्ध तरीके से किए जाने की आवश्यकता है । इसलिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में 10 हरित पट्टी के पैटर्न को बदलने का प्रस्ताव है । परिषद् ने इस विकास के अंतर्गत लक्ष्मीबाई नगर में 27 और डीआईजेड क्षेत्र, गोल मार्किट में 30 पार्क बनाने का निर्णय लिया है ।
विश्व-स्तरीय उद्यान के रूप में परिषद् गार्डनों का विकास : लोधी गार्डन, नेहरु पार्क,संजय पार्क और तालकटोरा गार्डन जैसे चार प्रमुख उद्यानों के लिए पालिका परिषद् स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत परामर्शदाता के द्वारा सभी डिजाईनो को अंतिम रूप दिया जाना प्रस्तावित करती है ।
दिल्ली जल बोर्ड की एसटीपी लाइन को जोड़ना : कच्चे पानी की बढती मांग को देखते हुए 20-25 एमजीडी के लिए दिल्ली जल बोर्ड की एसटीपी लाइन को जोड़कर नेटवर्क में विस्तार करना है जो 35-40 एमजीडी की कुल मांग से कम है ।
आई टी गवर्नेंस: पालिका परिषद् सरकारी परियोजना प्रबंधन प्रणाली का एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी, जो जियो टैग प्रगति निगरानी के साथ पूर्ण रूप से पेपरलेस कामकाज की सुविधा प्रदान करेगा।
कॉमन पेमेंट पोर्टल पे-जीओवी : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् अपनी सभी सेवाओ के लिए Pay-Gov कॉमन पेमेंट पोर्टल को लागू करेगी।
पालिका नेट : पालिका परिषद् अपनी डाटा बैंडविड्थ की आवश्यकता को दुबारा पूर्ण रूप से निर्धारण करेगी तथा उच्च स्तर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए और अपनी सभी एप्लीकेशन की आवश्यकता को पालिका दृश्य: पालिका परिषद् अपने सभी कर्मचारियो को और तेज और निर्बाध मानव संपर्क के लिए डेस्कटॉप तथा मोबाइल आधारित विडियो कांफ्रेंसिंग सरंचना स्थापित करेगी, जो “पालिका दृश्य” कहलाएगी।
ब्लॉक-चैन: ब्लॉक-चैन प्रौद्योगिकी तीसरे पक्ष पर निर्भर किये बिना सत्यापन की अनुमति देती है, जिसे प्रथम चरण में पालिका परिषद् जन्म और मृत्यु के एप्लीकेशन और ई-फाइनेंसियल एप्लीकेशन में लागू करेगी ।
नागरिक केन्द्रित बजट और अनटाइड फण्ड : वित्त वर्ष 2021-22 में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) तथा मार्किट ट्रेड एसोसिएशन (एमटीए) के लिए अनटाइड फण्ड लगभग रूपए 10.00 करोड़ रुपये स्थानीय पहल तथा लचीलेपन के लिए उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है ।
व्यापक क्लस्टर सुधार कार्यक्रम: विभिन्न स्थितियों को ध्यान में रखते हुए, क्लस्टर में रहने वालो के नागरिक अधिकारों को पालिका परिषद् की सेवाओं के अन्य लाभार्थियों के समान मान्यता देते हुए सीवरेज को कवर करने, स्वच्छता, बिजली और उन क्षेत्रो के मुखाभाग के सुधार जैसे कार्यो को टुकडो में न करते हुए एक व्यापक क्लस्टर सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत निष्पादित करने का प्रस्ताव है।
पालिका वित्त प्रबंधन प्रणाली: पालिका परिषद् अपनी वित्तीय प्रणाली को भारत सरकार की पीएफएमएस की तरह उन्नत और समेकित करने के लिए सूचना प्रौधोगिकी का लाभ उठाते हुए एकछत्र रूप में निर्बाध अनुभव को प्राप्त करने के लिए पालिका वित्त प्रबंधन प्रणाली का प्रस्ताव करती है ।
पेंशन हेल्प डेस्क और पालिका पेंशनर्स डे : परिषद् पेंशनर्स की सुविधा के लिए पेंशन अनुदान के लिए आवश्यक दस्तावेजों तथा सभी फार्म को भरने में सहायता करने के लिए एक वर्ष के भीतर सेवानिवृत होने वाले पेंशनर्स की सुविधा के लिए प्रत्येक माह के पहले सोमवार लो पेंशन हेल्प डेस्क संचालित करेगी । हेल्प डेस्क पेंशनर्स से शिकायतों को भी लेगा और पेंशन अदालत की तरह उनका समाधान भी करेगा । हेल्प डेस्क संयुक्त रूप से पेंशन विभाग, कल्याण विभाग, संस्थापना विभाग तथा एसबीआई की सहायता से संचालित किया जाएगा ।
पालिका सम्मान : नवीनता तथा प्रतिबद्धता की भावना को लगातार बनाये रखने के लिए कर्मचारियों की पहचान करने और उन्हें सम्मानित करने के लिए “पालिका सम्मान योजना” शुरू करने का प्रस्ताव है । कर्मचारियों ने न केवल अपने कर्तव्यों का निरंतर, कुशलतापूर्वक और नए तरीके से प्रदर्शन किया है बल्कि अपने कर्तव्यों में सबसे ऊपर उभर कर आये हैं तथा परिषद के नागरिकों के साथ सहयोग करके और परिषद् को गोरवान्वित कर रहे हैं । इस योजना में सभी ग्रुप बी एवं सी कर्मचारी शामिल होंगे तथा पारदर्शी प्रणाली संचालित प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया जाएगा । इस योजना के अंतर्गत आरडब्ल्यूए और एमटीए को बाद में शामिल करने का भी प्रस्ताव है ।
आपदा प्रबंधन हेतु फण्ड: परिषद् ने वित्त वर्ष 2021- 22 में 10 करोड़ रुपये आपदा प्रबंधन कोष में आवंटित किए है । परिषद् अपने एक्शन प्लान के साथ संबधित सदस्यों सहित परिषद् सचिव की अध्यक्षता में एक आपदा प्रबंधन समूह बनाएगा, जो इसके कार्यान्वयन की निगरानी करेगा ।
पालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र ने परिषद् बजट में प्राप्तियों के बारे में विस्तार से बताया कि बिजली वितरण रणनीतिक व्यापार यूनिट (ईडीएसबीयू) से कुल राजस्व प्राप्तियाँ वर्ष 2019-2020 वास्तविक रूपए 1,365.10 करोड़ के स्थान पर संशोधित अनुमान 1171.17 करोड़ अनुमानित की गई है। बजट अनुमान 2020-21 के लिए रूपए 1398.87 करोड़ है।परिषद् वर्ष 2019-20 में संपत्तियों से लाइसेंस शुल्क के लिए वास्तविक प्राप्तियां रु 467.75 करोड़ थी, जबकि 2020-21 के लिए अनुमान 554.96 करोड़ और वर्ष 2021-22 में 639.13 करोड़ हैं।
अध्यक्ष-पालिका परिषद् ने इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के उन सभी कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जिन्होंने अपने व्यक्तिगत जोखिम की परवाह न करते हुए कोरोना महामारी की चुनौतियों का सामना करते हुए नागरिक सेवायों को निर्बाध जारी रखने में कोई कसर नही छोडी। उन्होंने कहा कि वे वास्तव में “कोरोना योद्धा” कहलाने के योग्य है। उन्होंने कहा कि उन सभी को सलाम करते है जिन्होंने कोरोना योद्धा के रूप में अपनी जान गवां कर अपने बलिदान से प्रतिबद्धता को बनाये रखने का आश्वासन पूर्ण किया।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार