नई दिल्ली : कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी के प्रकोप के मद्देनजर, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने नई दिल्ली के मोती बाग स्थित चरक पालिका अस्पताल (CPH) में एक अद्वितीय 24 × 7 फ्लू कार्नर ( FLU CORNER ) का डिजाइन और निर्माण करके उसे जनता की सेवा के लिये स्थापित किया है।
पहली बार दिल्ली में हेल्थ केयर प्रोवाइडर (HCP) और रोगी के बीच आवरण के साथ यह फ़्लू कॉर्नर स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं (डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों) को सुरक्षा प्रदान करेगा, जबकि इसके लिये व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (PPE) का उपयोग किया जाता है।
पालिका परिषद द्वारा कोरोना वायरस ( COVID-19 ) महामारी की पृष्ठभूमि में, यह स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को संक्रमण के जोखिम में डाले बिना रोगियों की जांच करने की सुरक्षित सुविधा विशेष रूप से प्रदान करेगा।
इसके डिजाइन में यह एक ग्लास विभाजन के साथ कैनवास की छत से बनी एक अस्थायी संरचना है। माइक्रोफ़ोन सुविधा के साथ ग्लास आवरण स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के साथ रोगी के संपर्क के समय प्रभावी सुरक्षा प्रदान करता है।
इस फ्लू कॉर्नर का निर्माण एक खुले क्षेत्र में किया गया है, जो मुख्य चरक पालिका अस्पताल से दूर लेकिन इसके ही परिसर में है और यह चौबीसों घण्टे 24×7 कार्यरत रहेगा।
इस फ्लू कॉर्नर पर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जो स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (CCC) से भी जुड़ा है।
और भी हैं
गणतंत्र दिवस के मौके पर डीसीपी शाहदरा ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम आतिशी ने कहा, ‘‘आप’’ की सरकार ने दिल्लीवालों को पहुंचाई बड़ी राहत
संदीप दीक्षित की केजरीवाल को चुनौती, बोले, ‘मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी सबूत पेश करके तो दिखाएं’