✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

नए भारत की पहचान  हर घर जल से बना जीवन आसान : लेखी 

 

नई दिल्ली: केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली लोकसभा के संजय कैंप में निवासियों को वाटर एटीएम कार्ड वितरित किए।श्रीमती लेखी ने मार्च में संजय कैंप में एक अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का उद्घाटन किया था जो निवासियों की लंबे समय से मांग थी।

श्रीमती लेखी ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ एवं शुद्ध पानी हर नागरिक का अधिकार है और उससे उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य ।यह कार्ड  नये भारत की पहचान है । यह कार्ड विश्व जल दिवस पर प्रारम्भ हुए अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट के माध्यम से सभी क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराएगा

श्रीमती लेखी ने बताया वाटर एटीएम कार्ड निवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने में मदद करेगा जिसकी आपूर्ति फिल्ट्रेशन प्लांट से की जाएगी।यह वाटर एटीएम कार्ड का वितरण भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जल जीवन मिशन के हिस्से के रूप में शुरू की गई हर घर जल योजना के अनुरूप किया गया है। जल जीवन मिशन का लक्ष्य 2024 तक सभी घरों में सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है।जो आज वाटर ATM कार्ड बांटें गये है, उनको हर महीने रिचार्ज हमारे द्वारा किया जायेगा और एक दिन में लगभग 20 लीटर स्वच्छ फिल्टर पानी हर परिवार को मिलेगा।

 

 

About Author