नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए पूरे देश का संतुलित विकास आवश्यक है। यह सुनिश्चित किया गया है कि सरकार भले ही एक जगह से काम करती हो, लेकिन उसके कार्यो का लाभ पूरे देश को मिले। रविवार को अंडमान-निकोबार के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “देश की आजादी के आंदोलन को धार देने वाले वीर सावरकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे आजादी के अनेक तपस्वियों से जो धरती जुड़ी हुई है, ऐसी पुण्यस्थली को मैं वंदन करता हूं।”
पीएम मोदी ने कहा, “पिछली बार जब मैं अंडमान गया था तो देवस्थली तुल्य सेलुलर जेल के दर्शन कि, थे। मुझे पोर्टब्लेयर के दक्षिणी छोर पर तिरंगा फहराने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
उन्होंने कहा कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह ने भारत की आजादी के आंदोलन को ताकत दी है। आत्मनिर्भर भारत के लिए, नए भारत की रक्षा-सुरक्षा और समृद्धि के लिए भी अंडमान-निकोबार की व्यापक भूमिका है। इसी को समझते हुए 2017 में ही आइलैंड डेवलपमेंट एजेंसी का गठन किया गया था।
प्रधानमंत्री ने कहा, “सेवा और समर्पण के संस्कारों को हमें समृद्ध करना है, आगे बढ़ाना है। बीमारी हो या व्यापार या कारोबार, हर समस्या से निपटने के लिए हम जुटे हुए हैं, हमारे सभी वैज्ञानिक इस काम में लगे हुए हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव