कोलकाता| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पश्चिम सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार को पश्चिम बंगाल में सत्ता से बाहर करने के लिए पार्टी के ‘लोखो सोनार बांग्ला’ अभियान की शुरुआत की। ‘लोखो सोनार बांग्ला’ योजना के तहत, भाजपा 3 से 20 मार्च तक, बक्सों के माध्यम से सुझाव आमंत्रित करेगी, जो पूरे बंगाल में 294 विधानसभा क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जाएगा।
नड्डा ने कहा, “हमने कोलकाता में ‘लोखो सोनार बांग्ला’ घोषणापत्र अभियान की शुरुआत की है।”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार रात को राज्य में पहुंचे थे। उन्होंने गुरुवार को हुकुमचंद जूट मिल के वर्कर देबनाथ यादव के घर पर दोपहर का भोजन किया।
सूत्रों ने कहा कि नड्डा ने कमल के पत्तों पर दोपहर के भोजन का आनंद लिया। भाजपा बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष, बैरकपुर से पार्टी के लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता दोपहर के भोजन के दौरान नड्डा के साथ मौजूद थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत तमाम नेताओं ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं, जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में फहराया झंडा
कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत का ट्रायल रन सफल, दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज से होकर गुजरी ट्रेन
मध्य प्रदेश के 17 अलग-अलग धार्मिक स्थानों में की जाएगी शराबबंदी : मोहन यादव