मुंबई। आगामी फिल्म ‘हरामखोर’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सह-अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि उनके नवाजुद्दीन एक बेहतरीन अभिनेता हैं।
श्वेता ने शनिवार को एक साक्षात्कार में कहा, “पहले मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार के साथ पहली बार काम करने को लेकर परेशान थी, क्योंकि वह एक बेहतरीन कलाकार और उत्कृष्ट व्यक्तित्व वाले शख्स हैं। उन्होंने मुझे नए कलाकार जैसा कभी महसूस नहीं होने दिया।”
उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन खुद को दूसरे के स्तर पर लाकर काम करते हैं और उनके साथ काम करके उन्हें ऐसा लगा कि वह भी उनके समान अनुभव वाले कलाकार हैं।
श्वेता ने कहा, “इसलिए मैं उनका सम्मान करती हूं। मैं नहीं जानती कि कोई और ऐसा करता है या नहीं। उनके साथ काम करके आप बेहतरीन करते हैं। मैं सचमुच उनकी प्रशंसक हूं।”
फिल्म की शूटिंग गुजरात के छोटे-से गांव में हुई है। इसमें एक 14 वर्षीया स्कूल की छात्रा और उसके शिक्षक के बीच प्रेम को दिखाया गया है।
हालांकि फिल्म एक महत्वपूर्ण संदेश देती है, लेकिन इसके ट्रेलर के कुछ हिस्सों में हास्य भी है।
श्लोक शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च