मुंबई| फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की अभिनेत्री आहाना कुमरा अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को अपना गुरु मानती हैं। उनका कहना है कि अनुभवी अभिनेता की उनके करियर में अहम भूमिका है।
नसीरुद्दीन के मार्गदर्शन में एक थिएटर स्टूडेंट के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने वालीं आहाना इन दिनों ‘द फादर’ नाटक में उनके साथ काम कर रही हैं।
आहाना ने कहा, “नसीरुद्दीन सर ने मेरे करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह मेरे गुरु हैं, मुझे जब भी संदेह होता है, उनके पास जाती हूं।”
उन्होंने कहा, “मैंने उनके साथ पहली इंडी फिल्म (‘द ब्लूबेरी हंट’) में काम किया था, लेकिन उनके साथ दोबारा काम करना बेहतरीन होगा। वह अद्भुत अभिनेता हैं और सिनेमा के प्रति उनका उत्साह कुछ ऐसा है कि जब भी मैं उनके साथ होती हूं, बहुत कुछ सीखने को मिलता है। बड़े पर्दे पर नसीर सर के साथ दोबारा काम करना सपना पूरा होने जैसा होगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे