लॉस एंजेलिस : पॉप स्टार रीटा ओरा जिनकी अभिनेता एंड्रय गारफील्ड के साथ रोमांस की खबरे जोरों पर हैं, उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें किस चीज की तलाश है।
रीटा ने ‘पीपल डॉट कॉम’ को बताया, “मुझे नहीं पता कि मुझे क्या चाहिए। वास्तव में मेरी कोई टाइप नहीं है।”
गायिका जो पहले कैल्विन हैरिस और रॉब कार्दशियां जैसी शख्सियतों को डेट कर चुकी हैं, ने हाल ही में एक एकल गीत ‘लेट यू लव मी’ रिलीज किया है जो संबंधों की प्रतिबद्धताओंको पूरा करने के संघर्षों पर आधारित है।
रीटा ने कहा कि अब उन्हें अपने जीवन में रोमांटिक संबंध को लाने में कोई परेशानी नहीं है।
उन्होंने कहा, “मुझे अब कोई परेशानी नहीं है। मेरे आसपास बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमने अपने संबंधों को बनाए रखने की कोशिश करते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि अतीत में उनके संबंध बाकी लोगों की तरह ही थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बना लोगों की पसंद, दो दिन में 90 लाख व्यूज मिले
कृष्णा श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक्स फाइट नाइट 16 की घोषणा की
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस