श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगे सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू एवं कश्मीर में सीमा से सटे शहर गुरेज पहुंचे।
श्रीनगर से मिली आधिकारिक सूचनाओं के मुताबिक, प्रधानमंत्री गुरेज में भारतीय सेना के दावर ब्रिगेड मुख्यालय पहुंचे हैं, जहां वे नियंत्रण रेखा (एलओसी) की रक्षा कर रहे सैनिकों के साथ गुरुवार को दिवाली मनाएंगे।
सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री गुरेज सेक्टर में एलओसी के पास स्थित दूर-दराज के तुलियाल इलाके का भी दौरा करेंगे और वहां कुछ समय सैनिकों के साथ बिताएंगे।
प्रधानमंत्री की यात्रा से एक दिन पहले, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए क्षेत्र का दौरा किया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी