नई दिल्ली| फिजियोथैरेपी की 23 वर्षीय छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में चारों दोषियों को फांसी पर चढ़ाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि न्याय की जीत हुई। मामले का जिक्र किए बगैर मोदी ने कहा कि महिलाओं का सम्मान और उनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।
मोदी ने ट्विटर पर कहा, “न्याय की जीत हुई। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करना सबसे महत्वपूर्ण है।”
समाज में महिलाओं की भूमिका के महत्व पर जोर देते हुए मोदी ने आगे कहा, “हमारी नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। साथ ही, हमें ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना चाहिए, जहां महिला सशक्तिकरण पर ध्यान दिया जाए और समानता-अवसरों पर जोर हो।”
शुक्रवार को इन चारों दोषियों को मरने तक फांसी पर लटकाया गया। इसके साथ ही उसके परिवार और पूरे देश में 7 साल, 7 महीने से न्याय के लिए चल रहा इंतजार खत्म हुआ। देश की राजधानी दिल्ली में इस छात्रा के साथ 16 दिसंबर, 2012 की रात चलती बस में छह लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
पीएम मोदी ने बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की योजनाओं का दिया उपहार, दरभंगा एम्स का किया शिलान्यास