मुंबई: अभिनेता कार्तिक आर्यन का कहना है कि उनका अपनी सह कलाकार नुसरत भरूचा के साथ ‘अद्भुत रिश्ता’ है लेकिन दोनों के बीच प्यार जैसा कुछ नहीं है। नुसरत ने कार्तिक के साथ ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
कार्तिक गुरुवार को हेल्थ एंड न्यूट्रीशिन के मार्च संस्करण के कवर लॉन्च के मौके पर मौजूद थे।
नुसरत के साथ अपने प्रेम-प्रसंग की अफवाहों का खंडन करते हुए कार्तिक ने कहा, “नुसरत के साथ मेरा अद्भुत रिश्ता है लेकिन प्रेम-प्रसंग नहीं है।”
अभिनेत्री के साथ वह चार फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, “हमारा दोस्ती का रिश्ता है। हम लंबे समय से काम कर रहे हैं। हमेशा एक ऐसे कलाकार के साथ प्रस्तुति देना अच्छा होता है, जो अच्छा है और आपको बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।”
‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सफलता के बारे में कार्तिक ने कहा, “मैं बता नहीं सकता कि मैं अपनी सफलता के साथ कितना खुश हूं। बॉक्स ऑफिस की कमाई और समीक्षकों से प्रशंसा मिल रही है। मैं फिल्म की सफलता से खुश हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर