गौतमबुद्धनगर: गौतमबुद्धनगर के शारदा कोविड-19 अस्पताल से 104 वर्ष की राबिया अहमदी को शुक्रवार को डिस्चार्ज किया गया। दरअसल राबिया अहमदी का पिछले 7 दिनों से शारदा अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था।
डॉक्टर्स की एक टीम राबिया पर इलाज के दौरन नजर बनाए हुए थी। दरअसल राबिया अहमदी ह्रदय रोग, अनिद्रा और अल्जाइमर रोग से भी पीड़ित हैं। उसके बाद भी राबिया ने कोरोना संक्रमण के आगे हार नहीं मानी। आखिरकार इतनी उम्र होने के बावजूद राबिया ने इस जंग को जीत कर अन्य मरीजों के हौसले बढ़ा दिए हैं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह अस्पताल पहुंचे और कोरोना योद्धा को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की।
नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने शारदा अस्पताल के सभी डॉक्टर्स की टीम को बधाई दी।
गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बरकरार है। जिले में शुक्रवार को 133 नये संक्रमित मरीज सामने आए तो कुल 66 मरीज स्वस्थ हुए।
— आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक