नोएडा : यहां एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से चार वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई और उसके माता-पिता सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि ये लोग मजदूरी करते हैं। यह घटना शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 63 में घटी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
घायलों में वहां काम करने वाले प्रकाश और उनकी पत्नी शामिल हैं। जबकि दीवार के मलबे में दबकर उनके बेटे की मौत हो गई।
तीसरे मजदूर को गंभीर अवस्था में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की
गाजियाबाद : हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को दी गई जागरूकता की अहम जानकारी
“स्वच्छ दिल्ली, दिल्ली के हर नागरिक का अधिकार है”: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली