गौतमबुद्धनगर: नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 162 ईवी चार्जिग यूनिट और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्च र स्थापित करने के लिए एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस भागीदारी के तहत कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन से उबर रहे देश में ई-मोबिलिटी को प्रोत्साहन देने के लिए एक बुनियादी तंत्र स्थापित करने की दिशा में काम किया जाएगा। समझौते पर हस्ताक्षर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी की उपस्थिति में नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी और ईईएसएल के कार्यकारी
निदेशक (विकास) अमित कौशिक ने किए।
इस मौके पर माहेश्वरी ने कहा, इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति उपभोक्ताओं के मन में भरोसा जगाने के लिए ईवी उपकरण को भरपूर समर्थन देना बेहद जरूरी है। इससे उपभोक्ताओं की सुविधा भी बढ़ेगी। विद्युत वाहनों का प्रयोग बढ़ने से वातावरण में प्रदूषण के उत्सर्जन स्तर में कमी आने की संभावना है। इससे आम जनता को स्वच्छ हवा के साथ-साथ अन्य कई फायदे भी होंगे।
ईईएसएल के कार्यकारी निदेशक अमित कौशिक ने कहा, इलेक्ट्रिक वाहन सस्टेनेबल भविष्य की दिशा में आगे कदम बढ़ाने के विश्व के एजेंडा में सबसे ऊपर है और ईईएसएल को भारत के राष्ट्रीय ई-मोबिलिटी के कार्यक्रम के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की अपनी भूमिका पर गर्व है। हम नोएडा में पब्लिक ईवी चाजिर्ंग इंफ्रास्ट्रक्च र स्थापित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण के साथ इस भागीदारी को लेकर खुशी महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ईईएसएल योग्य कर्मियों द्वारा पब्लिक चाजिर्ंग इंफ्रास्ट्रक्च र के संचालन और रख रखाव के अलावा समझौते के तहत शामिल अन्य सेवाओं पर तत्काल निवेश करेगी। वहीं नोएडा प्राधिकरण शहर में चाजिर्ंग इंफ्रास्ट्रक्च र के लिए स्थान उपलब्ध कराएगा। इस पहल से हर साल प्रत्येक ई-कार के जरिए 3.7 टन कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आने का अनुमान है।
अब तक ईईएसएल ने 20 ईवी चार्जर लगाए हैं। जिनमें 13 कमीशन हो चुके हैं और 7 अन्य कमीशन किए जा रहे हैं। इन ईवी चार्जर्स को नोएडा में प्रमुख स्थानों पर लगाया गया है, जैसे गंगा शॉपिंग कंपलेक्स (सेक्टर 29), इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के नजदीक (सेक्टर 63), शॉप्रिक्स मॉल के सामने (सेक्टर 61), आरटीओ कार्यालय के नजदीक (सेक्टर 33), एडवंट चौक (सेक्टर 142) और सेक्टर 50 मेन मार्केट आदि।
— आईएएनएस
और भी हैं
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल
अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया