गौतमबुद्धनगर (उप्र)| गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण की चपेट में अब भाजपा विधायक पंकज सिंह भी आ गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी। जिले में मंगलवार को 102 नए संक्रमित मरीज मिले। विधायक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने ट्वीट किया, “कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।”
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा साझा की गई राज्य रिपोर्ट
जिसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में 102 नए संक्रमित मरीज सामने आए तो वहीं 86 मरीज स्वस्थ भी हुए। जिले में अब तक कुल 6946 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। 1067 मरीजों का जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन