नोएडा| राजधानी दिल्ली और आस पास से सटे इलाकों में जिस तरह कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है उसी तरह कोरोना को मात देने वाली दवाइयों की कालाबाजारी भी बढ़ गई है। नोएडा थाना फेस 2 पुलिस ने द्वारा रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 5 रेमडेसीवीर इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। पुलिस विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, जीवन रक्षक दवाईयों की कालाबाजारी में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ व रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना फेस 2 पुलिस ने आज रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 5 रेमडेसीवीर इंजेक्शन और 3 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। आरोपी जरूरतमंद लोगों को 37000 रुपए प्रति इंजेक्शन बेचा करते थे।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है, वहीं आरोपियों पर अलग अलग धाराओं में मुकदम्मा भी दर्ज किया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार