✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Hyderabad: Kamal Hasan, Trisha and Prakash Raj acted Cheekati Rajyam Movie Premiere show (Photo: IANS)

नोटबंदी के लिए केंद्र सरकार माफी मांगे : प्रकाश राज

 

चेन्नई: अभिनेता प्रकाश राज ने एक साल पहले मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए नोटबंदी के फैसले को सरकार की ‘सबसे बड़ी भूल’ बताते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि वह इसके लिए माफी मांगे।

प्रकाश राज ने ट्विटर पर ‘जो कोई भी इससे संबंधित है’ शीर्षक से एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “हालांकि अमीरों को अपने कालेधन को नए नोट में बदलने का तरीका मिल गया। इस विघटनकारी प्रभाव ने लाखों लोगों को असहाय कर दिया और असंगठित क्षेत्र के कामगार बेरोजगार हो गए। क्या आप अपने समय की सबसे बड़ी गलती के लिए माफी मांगेंगे।”

8 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों का विमुद्रीकरण कर दिया था और कहा था कि इसका उद्देश्य कालेधन पर रोक लगाना और आतंक को की जाने वाली फंडिंग को समाप्त करना है।

दक्षिण फिल्मों में लोकप्रिय अभिनेता ने पिछले सप्ताह कमल हासन के ‘हिंदू चरमपंथियों’ पर उनके विचार का समर्थन किया था।

एक महीने पहले, प्रकाश ने सोशल मीडिया पर कुछ वर्ग द्वारा बेंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का जश्न मनाने पर मोदी की ‘चुप्पी’ की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी की चुप्पी ‘डरावनी’ है।

–आईएएनएस

About Author