नई दिल्ली: न्याय आपके द्वार कार्यक्रम का आज रोहिणी कोर्ट में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार गुप्ता ने मेडिकल मोबाइल के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन झंडी दिखाकर किया इस अवसर पर श्री गुप्ता जी ने बताया की यह वैन दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी माध्यम से जे जे कॉलोनियों, बस स्टैंड ,हॉस्पिटल ,मेट्रो स्टेशन पर जाकर पैरालीगल वॉलिंटियर एवं गैर सरकारी संस्था डी ए वी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी एवं अन्य गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को जन जन तक ले जाएंगे जिससे लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके तथा अपने मौलिक अधिकारों से वंचित ना रह सके उन्होंने बताया कि जिन लोगों की तीन लाख सालाना इनकम है वह निशुल्क वकील प्राप्त कर सकें इस अवसर पर विनोद कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमर्शियल कोर्ट अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश नीरज गौड़, भूपेंद्र सिंह, सिद्धार्थ माथुर, विपिन खराब, अभिषेक कुमार सचिव उत्तर पश्चिमी जिला दिल्ली विधिक प्राधिकरण सेवाएं आदि मौजूद रहे
इसके उपरांत p-1 सुल्तानपुरी एवं P-4 सुल्तानपुरी में नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन न्यायधीश एवं सचिव डालसा अभिषेक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें बच्चों द्वारा नशे से जंग डीएलएसए के संग,जिंदगी से नाता जोड़ो नशा छोड़ो नशा छोड़ो जैसे नारे लगाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया इस अवसर पर डालसा द्वारा मास्क भी वितरण किए गए संस्था के अध्यक्ष राधा भारद्वाज एवं प्रवीण चौहान आदि मौजूद रहे
और भी हैं
गणतंत्र दिवस के मौके पर डीसीपी शाहदरा ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम आतिशी ने कहा, ‘‘आप’’ की सरकार ने दिल्लीवालों को पहुंचाई बड़ी राहत
संदीप दीक्षित की केजरीवाल को चुनौती, बोले, ‘मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी सबूत पेश करके तो दिखाएं’