वैलिंगटन| न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अर्डर्न शनिवार को एक कोविड -19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के अनुसार उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था।
प्रवक्ता ने कहा कि वह अभी भी मंगलवार तक आइसोलेशन में रहेंगी और मंगलवार की कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगी।
पीएम के साथ न्यूजीलैंड की गवर्नर-जनरल सिंडी किरो और उनके स्टाफ के सदस्य भी बोर्ड में थे, और वह भी निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि न्यूजीलैंड ने सोमवार को कोविड -19 के 91 नए सामुदायिक मामलों की सूचना दी।
महामारी की शुरूआत के बाद से देश में कोविड-19 के 16,039 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें मौजूदा सामुदायिक प्रकोप के 12,005 मामले शामिल हैं।
न्यूजीलैंड कोविड -19 सुरक्षा ढांचे के तहत उच्चतम रेड सेटिंग्स पर है। रेड सेटिंग्स में, कई इनडोर वातावरण में फेस मास्क अनिवार्य हो जाते हैं, और सभा 100 लोगों तक सीमित होती है।
–आईएएनएस
और भी हैं
गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति : डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की का जवाब
बस से उतारा और मार दी गोली, पाकिस्तान में सात पंजाबी यात्रियों की हत्या
रूस-यूक्रेन युद्ध : जेलेंस्की का बड़ा बयान – संघर्ष को सुलझाने के लिए अमेरिकी टीम के साथ कर रहे काम