वेलिंग्टन| न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को शुक्रवार को ऑकलैंड में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लीं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अर्डर्न ने कहा कि फ्लू का टीका लेने के मुकाबले वैक्सीन लेना सहज है।
उन्होंने आगे कहा, ” मैं पहले टीका लगवाने वाली इंसान नहीं, बल्कि मैं रोल मॉडल बनना चाहती थी। मैंने इस क्षण टीका लगवाने का फैसला इस वजह से लिया ताकि यह दिखाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकूं कि मैं इसे अपने लिए सुरक्षित मानती हूं और यह भी मानती हूं कि दूसरों को सुरक्षित रखने में भी यह महत्वपूर्ण है। ”
गुरुवार को न्यूजीलैंड की आम जनता के लिए वैक्सीन रोलआउट की योजना की घोषणा की गई। यहां 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण 28 जुलाई से और 55 वर्ष से अधिक आयु वालों का टीकाकरण 11 अगस्त से किया जाएगा।
अर्डर्न ने कहा, हमारा टीकाकरण कार्यक्रम योजना से आगे है। लगभग दस लाख खुराकें दी जा चुकी हैं और लक्ष्य को हासिल करने के लिए 107 फीसदी की दर से काम किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड के हर एक योग्य नागरिक को साल के अंत तक टीकाकरण करवाने का अवसर मिलेगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में रेड अलर्ट, पीएम शहबाज शरीफ करेंगे देश को संबोधित
पाकिस्तान में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल