वेलिंगटन| न्यूजीलैंड में शुक्रवार को कुल 25 स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फाइजर/बायोएनटेक टीकों को ऑकलैंड क्वारंटीन फेसिलिटी में लगाया गया। टीका लगाने से पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का अभ्यास किया गया था।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत सीमा कर्मचारियों का शनिवार को टीकाकरण होगा।
स्वास्थ्य महानिदेशक आशीष ब्लूमफील्ड ने मीडिया को बताया, “ऑकलैंड क्वारंटीन फेसिलिटी में आज हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया है।
कोरोना वैक्सीन का पहला जत्था सोमवार को न्यूजीलैंड पहुंचा।
प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने कहा, हमारे सीमा पर काम करने वाले सफाईकर्मी, नर्स, सुरक्षा कर्मचारी, सीमा शुल्क और सीमा अधिकारी, एयरलाइन कर्मचारी और होटल के कर्मचारियों ने सभी न्यूजीलैंड वासियों को सुरक्षित रखने के लिए अथक परिश्रम किया है। इन सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को सबसे पहले कोरोना टीके की खुराक दी जाएगी।”
–आईएएनएस
और भी हैं
गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति : डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की का जवाब
बस से उतारा और मार दी गोली, पाकिस्तान में सात पंजाबी यात्रियों की हत्या
रूस-यूक्रेन युद्ध : जेलेंस्की का बड़ा बयान – संघर्ष को सुलझाने के लिए अमेरिकी टीम के साथ कर रहे काम