न्यूयॉर्क| अमेरिका के न्यूयॉर्क में नेपाली मूल की महिला पर स्थानीय भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर हमला किया गया और उसके बाद उसे मेट्रो ट्रैक पर फेंक दिया गया लेकिन खुशकिस्मती यह रही कि दो लोगों ने मेट्रो आने से पहले ही महिला को बचा लिया।
न्यूयॉर्क डेली के मुताबिक, कमला श्रेष्ठ (49) पर मंगलवार रात को किए गए हमले में उनके सिर पर चोट आई है और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस का कहना है कि हमलावर अश्वेत था और उसकी उम्र 20 से 29 साल के बीच थी।
पीड़ित महिला ने एक समाचार पत्र को बताया, “मुझे आज नया जीवन मिला है। मुझे अच्छा लग रहा है। मैं आज लगभग मर ही जाती। मैं मरना नहीं चाहती थी। मैं मदद के लिए चिल्लाई।”
कमला के पति नाम लाल श्रेष्ठ ने डब्ल्यूएनबीसी टीवी को बताया कि वह उन दोनों शख्स को ढूंढना चाहते हैं, जिन्होंने मेरी पत्नी की जान बचाई।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा