ग्राहक सेवा और सामुदायिक सशक्तीकरण के प्रतिअपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, पंजाब ऐंड सिंध बैंक ने “इग्नाइटिंग ग्रोथ, इनोवेशन ऐंड एक्सीलेंस” थीम के तहत अपने 117वें स्थापना दिवस को यादगार बनानेके लिए बिल्कुल नई पेशकशों की एक सीरीज़ की घोषणा की है। इन पहलों मेंबिल्कुल नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेस, PSB UNiC ऐप के भीतर नई डिजिटलऑफ़रिंग्स, नई पार्टनरशिप और CSR गतिविधियाँ शामिल थीं।
स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत बंगला साहिब गुरुद्वारा में अखंड पाठ भोगके साथ हुई, इसके बाद एटीएम मोबाइल वैन का उद्घाटन किया गया और सफ़दरजंग एन्क्लेव, नई दिल्ली में मॉडल शाखा का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नई दिल्ली में बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय में पंजाब ऐंडसिंध बैंक के एमडी और सीईओ श स्वरूप कुमार साहा ने की और बैंक के कार्यकारी निदेशक रवि मेहरा और अरुण कुमार अग्रवाल, मुख्य सतर्कताअधिकारी, जीएम, ए एन सिंह उप महाप्रबंधक , वरिष्ठ अधिकारी और बैंक के अन्य कर्मचारी सदस्य उपस्थित थे।
विभिन्न नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च के अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, पंजाब ऐंड सिंध बैंक के एमडी और सीईओ स्वरूप कुमार साहा ने बैंक की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने के महत्व पर प्रकाश डाला क्योंकि यह अपनेविकास के अगले चरण में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने बैंक के व्यावसायिक क्षितिज को व्यापक बनाने में डिजिटलाइज़ेशन और आधुनिक बैंकिंग प्रैक्टिस के महत्वपर ज़ोर दिया। उन्होंने समझाया कि प्रोडक्ट्स की ये नई पहलें सकारात्मकसामाजिक प्रभाव डालने और सभी के लिए अधिक दीर्घाकालिक और बेहतरभविष्य बनाने के लिए बैंक के समर्पण का प्रमाण हैं। उन्होंने बैंक के दूरदर्शीसंस्थापकों को भी श्रद्धांजलि दी और बैंक की यात्रा के दौरान उनके अटूट समर्थनके लिए कस्टमर्स, कर्मचारियों और शेयरहोल्डर्स के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
और भी हैं
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल
अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’