चंडीगढ़:कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने ‘टूरिज़्म इन मिशन मोड’ के अंतर्गत पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए रणनीति बनाने के लिए नयी दिल्ली में आयोजित चिंतन शिविर में भाग लिया, जहाँ अन्य राज्यों के मंत्रियों, यू.टीज़., औद्योगिक संघों और पर्यटन उद्योगों के अलग-अलग नेताओं और उनके प्रतिनिधियों ने इस समागम में शिरकत की और अलग-अलग सत्रों के दौरान विश्व स्तर पर पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए अपने विचार साझे किए।
‘टूरिज़्म इन मिशन मोड’ को प्रोत्साहित करने के लिए विचार-विमर्श करने और रणनीतियाँ बनाने के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा नयी दिल्ली में 28 मार्च और 29 मार्च को दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है।
सत्र के दौरान पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री अनमोल गगन मान ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के गतिशील नेतृत्व अधीन पंजाब में पर्यटन उद्योग के विकास के लिए उपलब्ध अथाह अवसरों संबंधी प्रकाश डाला। उन्होंने डिजीटाईज़ेशन, रिमोट टूरिज़्म, बॉर्डर टूरिज़्म पर ध्यान केंद्रित करने और राज्यों में एक विषय आधारित रेलगाड़ी चलाने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया, जिससे राज्य की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत की देखभाल को सुनिश्चित बनाया जा सके।
मंत्री ने आगे बताया कि इस समागम का उद्देश्य दुनिया भर के सैलानियों को आकर्षित करने के लिए भारत में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए एक सहयोगी पहुँच विकसित करना है। विचार-विमर्श में बुनियादी ढांचे के विकास, पर्यटन मार्किटिंग और पर्यटन को प्रोत्साहित करने में डिजिटल तकनीकों का प्रयोग जैसे विषय शामिल हैं।
उद्घाटन सत्र में, पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविन्द सिंह ने भाग लेने वालों का स्वागत किया और पर्यटन मंत्रालय की मुख्य प्राथमिकताओं संबंधी संक्षिप्त जानकारी दी। सभी भागीदारों को अलग-अलग सत्रों के दौरान अपने विचार, सुझाव और अनुभव साझे करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’