चंडीगढ़| मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आदेश पर तेजी से अमल करते हुए, पंजाब पुलिस ने होशियारपुर में छह साल की दलित लड़की से दुष्कर्म और हत्या के मामले में शुक्रवार को अदालत में चालान पेश कर दिया। पुलिस ने मात्र 10 दिनों से कम समय में जांच पूरी कर ली। मामले में तेजी से कार्रवाई के लिए एक विशेष अभियोजक नियुक्त किया गया था। इसमें राज्य सरकार ने पीड़ित को जल्द न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक ट्रायल की मांग की है।
इस मामले के दोनों आरोपियों को 21 अक्टूबर की रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों ने हाथरस मामले से तुलना कर इसे एक राजनीतिक रंग देने की कोशिश की थी।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब पुलिस को 10 दिनों के भीतर अदालत में अपनी चार्जशीट पेश करने का निर्देश दिया था।
मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार, पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद नौ दिनों के रिकॉर्ड समय में नीलम अरोड़ा की विशेष अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी।
–आईएएनएस
और भी हैं
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’
यूपीः युवक को पाकिस्तान के समर्थन में कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब : मल्लिकार्जुन खड़गे