चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले पंजाब मंत्रिपरिषद् ने गुरुवार को राज्य में धार्मिक संप्रदाय राधास्वामी सत्संग ब्यास द्वारा ‘सत्संग भवन’ की स्थापना के लिए भूमि उपयोग परिवर्तन (सीएलयू) सहित कई अन्य शुल्क की माफी को मंजूरी दे दी है। सीएलयू के अलावा, माफ किए जाने वाले अन्य शुल्कों में बाहरी विकास शुल्क, अनुमति शुल्क, सामाजिक बुनियादी ढांचा निधि और भवन संवीक्षा शुल्क शामिल हैं।
राधास्वामी सत्संग ब्यास के महान संतों ने अपने सत्संगों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेम, शांति, सद्भाव और भाईचारे की भावना का प्रसार किया है, लोगों को ड्रग्स व अन्य बुरी आदतों से दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है। समाज में उनके इस व्यापक सकारात्मक योगदान को देखते हुए शुल्क माफी का यह निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के अनुसार, कैबिनेट ने आवास और शहरी विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत सूची पर मंजूरी दे दी है, जिसे राधास्वामी सत्संग ब्यास ने इन्हें भेजा था। इसमें 12.18 करोड़ रुपये के वित्तीय निहितार्थ के साथ शुल्क में छूट देने की बात कही गई थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन