पटना। बिहार की राजधानी पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संयुक्त छापेमारी कर 469 पेटियां विदेशी शराब जब्त की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
दीदारगंज के थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से एक ट्रक द्वारा शराब की एक बड़ी खेप पटना आने वाली है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह फतेहपुर गांव के समीप एक ट्रक की तलाशी ली, जिससे 469 पेटियों में 5,628 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक जौनपुर निवासी सर्वेश कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रसाद ने बताया कि जब्त की गई शराब पंजाब की बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शराब की पटना में ही सप्लाई की जानी थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गौरतलब है कि बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल