लंदन : गायिका एडेल पति सिमोन कोणेकी से अलग होने की घटना को पीछे छोड़ जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने की भरपूर कोशिश कर रही हैं। सार्वजनिक रूप से दोनों के अलग होने की खबरें अप्रैल में आईं। हालांकि अलग होने के बाद भी दोनों अपने बच्चे की परवरिश मिलकर की है।
मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, अलगाव के बाद, एडेल अपनी सोशल लाइफ को फिर से पाने की भरपूर कोशिश कर रही हैं, हाल ही में उन्हें अपने दोस्त ड्रेक की बर्थडे पार्टी में देखा गया था।
एक सूत्र ने ग्राजिया को बताया, “एडेल ने खुद को दोबारा पा लिया है और अपनी सोशल लाइफ को फिर से जी रही हैं। एंजेलो (उनका बेटा) के बाद वह बाहर नहीं निकलना चाहती थीं और अब वह सात साल का है।”
एडेल के इस सफर में उनकी दोस्त बियॉन्से नॉलेस उनका भरपूर साथ दे रही हैं। दोनों सोलसाइकल (फिटनेस कंपनी) में साथ प्रशिक्षण ले रही हैं। इतना ही नहीं, बियॉन्से की सलाह पर उन्हीं के सुझाए गए एक प्रशिक्षक के साथ एडेल डांस क्लासेज का भी लुत्फ उठा रही हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे