मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ के ट्रेलर को मिली तारीफ और सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं।
रणवीर ने मंगलवार को ट्विटर पर एक खुला पत्र लिखा, जहां उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के लिए दोस्तों, मीडिया, दर्शकों सहित हर किसी का आभार जताया।
पत्र में उन्होंने लिखा, “मैं तहे दिल से उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंेने उदारता के साथ हमारे ट्रेलर पर प्यार और तारीफों की बरसात की है। चारों तरफ से मिल रही ढेर सारी प्रशंसा अद्भुत और अभिभूत कर देने वाली है।”
अभिनेता ने संजय लीला भंसाली को ‘क्रेजी जीनियस’ और ‘उम्दा निर्माता’ बताया।
रणवीर ने लिखा कि यह उस खून, पसीने और आंसू का परिणाम है, जिसे उनकी टीम ने इस बड़े प्रयास में डाला है।
फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी हैं। यह फिल्म एक दिसंबर को रिलीज हो रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया