मुंबई : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
परिणीति ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक विमान से तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “‘केसरी’ के लिए रवाना।”
उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा ली गई तस्वीर भी साझा की।
अभिनेत्री ने कुछ देर बाद एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “वाई की मनमोहक खूबसूरती..’केसरी’।”
वाई महाराष्ट्र के सतारा जिले में है।
फिल्मकार करण जौहर द्वारा निर्मित और अनुराग सिंह निर्देशित यह फिल्म सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है।
‘केसरी’ 2019 में होली के मौके पर रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप