उन्नाव, 16 फरवरी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं, पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम से छात्रों के मन में परीक्षा को लेकर डर को दूर किया जा रहा है।
इस बार यह कार्यक्रम अलग अंदाज में सामने आया है जहां सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं, बल्कि फिल्म, खेल, अध्यात्म से जुड़े दिग्गज छात्रों में परीक्षा को लेकर आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स साझा कर रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने बच्चों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ की थी। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उन्नाव की रहने वाली 10वीं क्लास की छात्रा अनन्या बाथम भी शामिल हुई थी। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उसमें आत्मविश्वास बढ़ा है और अब परीक्षा से डर नहीं लगता है।
छात्रा ने बताया कि पीएम मोदी के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ का अनुभव अच्छा रहा है। पीएम के साथ बात करके अच्छा लगा। इस कार्यक्रम में जुड़ने से पहले परीक्षा को लेकर मेरे मन में काफी डर रहता था कि कम नंबर आएंगे तो आगे दाखिला कैसे मिलेगा। लेकिन पीएम मोदी के साथ बातचीत करने से मुझमें आत्मविश्वास का संचार हुआ है। अब मुझे परीक्षा या फिर जीवन में आने वाली किसी भी कठिनाई से डर नहीं लग रहा है।
छात्रा ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पीएम मोदी से मुलाकात करूंगी। चूंकि मेरी मुलाकात उनसे हुई है, तो मुझे काफी अच्छा लग रहा है। परिवार के लोग भी बहुत खुश हैं और उन्हें मुझ पर काफी गर्व हो रहा है। ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम’ छात्रों के लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि इससे छात्रों के मन में परीक्षा को लेकर जो भय होता है, उसका निवारण होता है।
छात्रा की मां ने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम’ बहुत अच्छा है। हमें अपनी बेटी पर गर्व हो रहा है कि वह पीएम मोदी से मुलाकात करके आई है। छात्रों के हित के लिए इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। हम पीएम मोदी का आभार जताते हैं।
बता दें कि छात्रा स्कूल टीचर के साथ 27 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी से मिली थी। छात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया था कि हम अपने काम को कैसे बेहतर कर सकते हैं। पीएम ने जवाब देते हुए कहा था कि पहले हमें काम के विषय में जान लेना चाहिए। काम करने के दौरान खुद पर भरोसा होना चाहिए और धैर्य रखना बेहद जरूरी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के बालाघाट में तीन महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर, सीएम ने की पुलिस की सराहना
महाकुंभ में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम, नमामि गंगे मिशन ने बनाया रिकॉर्ड
पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 52 पुलिस अधिकारियों को किया बर्खास्त