मुंबई| मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर शुक्रवार को किए गए हमले के मामले में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों के वकील गुणरतन सदावर्ते को 11 अप्रैल तक दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। उसी घटनाक्रम के आरोप में गिरफ्तार किए गए 109 अन्य एमएसआरटीसी कर्मचारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और वे जल्द ही जमानत के लिए आवेदन करने के हकदार होंगे।
सदावर्ते पर कुछ दिन पहले कर्मचारियों को अपने भाषण के जरिए भड़काने का आरोप है और उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया है। आरोप लगाया गया है कि उन्होंने परिवहन निगम की समस्याओं पर महा विकास अघाड़ी सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए पवार के घर पर हमला करने की योजना बनाई थी।
एमएसआरटीसी कर्मचारी संघ राज्य सरकार के साथ नकदी-संकट वाले निगम के विलय की मांग को लेकर नवंबर से संघर्षरत है। हालांकि इसकी ओर से यह भी कहा गया है कि वह बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करेगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव
महाकुंभ 2025 : पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी
महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में देते हैं प्रसाद