देहरादून, [जेएनएन]: केंद्र सरकार के पांच सौ व एक हजार के नोट बंद करने के आदेश से देहरादून में भी अफरातफरी का माहौल रहा। बुधवार से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, पेट्रोल पंप संचालकों ने रात्रि से पांच सौ व एक हजार के नोट लेने से मना कर दिया, जिसके चलते ग्राहकों व पंप कर्मियों के बीच कहासुनी हुई। मेडिकल स्टोर के संचालकों ने भी यह नोट नहीं लिए।
एटीएम में उमड़ी भीड़
दो दिन बैंक बंद होने के आदेश के बाद हरिद्वार में लोग रुपये निकालने के लिए एटीएम की ओर दौड़ पड़े। सायं को धीरे धीरे एटीएम में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई। सरकारी व गैर सरकारी एटीएम में रुपये निकालने को भीड़ उमड़ पड़ी। कई एटीएम में रुपये समाप्त हो गए, जबकि कुछ के नहीं चलने के कारण मायूस होकर लोगों को लौटना पड़ा है। उधर, देर रात नोट जमा कराने के लिए भी मशीनों पर भीड़ रही।
पढ़ें-दस का सिक्का बना जी का जंजाल, कौन असली और कौन नकली
यात्रियों को हुई परेशानी
रोडवेज बस समेत डग्गामार वाहनों में देहरादून से हरिद्वार व हरिद्वार से देहरादून सफर करने वाले यात्रियों को भी फजीहत झेलनी पड़ी। यात्रियों ने विरोध भी किया। यात्रियों के विरोध के चलते रोडवेज बस के परिचालक, टैक्सी एवं अन्य वाहनों के चालक-परिचालकों ने नोट लिए।
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ