नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान से कहा कि अगर वह भारत के साथ बातचीत चाहता है, तो उसे आतंकवाद से किनारा करना होगा। भारत के महत्वाकांक्षी भू-राजनैतिक सम्मेलन ‘रायसीना डायलॉग’ के द्वितीय संस्करण को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “भारत अकेले शांति के पथ पर नहीं चल सकता है।
पाकिस्तान को भी शांति की राह अपनानी होगी। अगर पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत चाहता है, तो उसे आतंकवाद से किनारा करना होगा।”
जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में बीते साल 18 सितंबर को सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमला तथा इसके प्रतिक्रियास्वरूप 28 सितंबर की रात भारतीय जवानों द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर है। उड़ी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे।
उड़ी हमले के बाद भारत ने बीते नवंबर महीने में इस्लामाबाद में होने वाले दक्षेस सम्मेलन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद अन्य सदस्यों ने भी भारत की राह अपनाई। इससे सम्मेलन को रद्द करना पड़ा था।
(आईएएनएस)
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल