इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सोमवार को भारत में अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को ‘विचार-विमर्श के लिए’ बुला लिया। सोहेल को जम्मू एवं कश्मीर में आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े कूटनीतिक तनाव के बीच बुलाया गया है। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 49 जवान शहीद हुए थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर कहा, “हमने भारत में हमारे उच्चायुक्त को विचार-विमर्श के लिए बुलाया है। वह आज सुबह नई दिल्ली से रवाना हो गए।”
14 फरवरी को हुए हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समíथत जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने ली थी।
शुक्रवार को नई दिल्ली ने पाकिस्तान उच्चायुक्त को तलब किया था और हमले पर ‘बेहद कड़ी प्रतिक्रिया’ दी थी और कूटनीतिक विरोध दर्ज कराया था।
विदेश सचिव विजय केशव गोखले ने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान जेईएम के खिलाफ तुरंत व प्रमाण योग्य कार्रवाई करे। इसके साथ ही पाकिस्तान से उसकी सरजमीं से संचालित आतंकवाद व उससे जुड़े व्यक्तियों व समूहों पर तुरंत रोक लगाने को भी कहा गया।
भारत ने पाकिस्तान से सबसे तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा भी वापस ले लिया है और इस्लामाबाद से आने वाली सभी वस्तुओं पर 200 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया