इस्लामाबाद, देश के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में हुए आतंकवादी हमले में तीन पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों के एक समूह ने शनिवार तड़के बलूचिस्तान के मार्गेट इलाके में सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला किया। आईएसपीआर ने कहा, पोस्ट पर मौजूद सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, इससे आतंकवादी पीछे हट गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी में तीन सैनिकों की जान चली गई, जबकि सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को भी मार गिराया।
सुरक्षाबलों ने पास के पहाड़ों में आतंकवादियों के भागने के संभावित ठिकाने की पहचान की है।
बयान में कहा गया है कि िसुरक्षा बल आतंकवादियों को इलाके से भागने से रोकने के लिए दबाव बना रहे हैं।
सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल बलूचिस्तान में शांति, स्थिरता और प्रगति को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव