दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो का पार्किं ग शुल्क बढ़ाने के फैसले से मेट्रो खत्म हो जाएगी और प्रदूषण बढ़ेगा।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “पहले किराये में इजाफा किया गया और अब पार्किं ग शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। इन कदमों से दिल्ली मेट्रो पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी और सड़कों पर भीड़ होने से प्रदूषण बढ़ेगा।” उन्होंने फैसले को दुखद बताया।
इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी पार्किं ग शुल्क में इजाफा किए जाने के फैसले की आलोचना की।
उन्होंने कहा, “मेट्रो के पार्किं ग शुल्क में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले किराये में 100 फीसदी का इजाफा किया गया। ईश्वर जानें कि दिल्ली मेट्रो को कौन सलाह दे रहा है।”
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का गठन 1995 में केंद्र सरकार और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार की समान भागीदारी में किया गया था।
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती