लखनऊ| अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी के सख्त तेवर देखने को मिल रहे हैं। बसपा की अध्यक्ष मायावती ने हाल के पंचायत चुनावों के दौरान कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए दो वरिष्ठ विधायकों लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को निष्कासित कर दिया है। राज्य विधानसभा में बसपा विधायक दल के नेता रहे लालजी वर्मा को भी उनके पद से हटा दिया गया है।
गुड्डू जमाली उर्फ शाह आलम को विधायक दल का नया नेता नियुक्त किया गया है।
निष्कासित दोनों नेता अंबेडकर नगर से ताल्लुक रखते हैं और पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं। राम अचल राजभर बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं।
दोनों नेताओं के निष्कासन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हैरान कर दिया है।
पार्टी के एक विधायक ने कहा, “हम बसपा अध्यक्ष के फैसले से स्तब्ध हैं। यूपी में पार्टी पूरी तरह से जमीनी नेताओं से वंचित है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव