नई दिल्ली:छात्रों और शिक्षकों के बीच संवाद में सुधार करने, माता-पिता को इसमें शामिल करने, अपनी सुदृढ़ता को स्थापित करने और अपने समुदाय के भीतर एक ठोस भरोसेमंद प्रतिष्ठा बनाने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ( NDMC ) ने अपने सभी 49 स्कूलों के लिए नई वेबसाइट विकसित की है, जो पालिका परिषद क्षेत्र में शिक्षा प्रणाली के नए युग के सबसे प्रभावी उपकरणों में से एक है।
सभी एनडीएमसी और नवयुग स्कूलों के लिए इस वेबसाइट – education.ndmc.gov.in का अध्यक्ष – श्री धर्मेन्द्र ने आज एनडीएमसी मुख्यालय,
– पालिका केंद्र, नई दिल्ली में शुभारंभ किया। इस अवसर पर पालिका परिषद सचिव – श्रीमती ईशा खोसला, वित्तीय सलाहकार – श्री पुष्कल उपाध्याय, निदेशक (आईटी) – श्री डी.पी सिंह और निदेशक (शिक्षा) – श्री आर.पी. सती भी उपस्थित थे ।
इस वेबसाइट को लॉन्च करने के बाद, पालिका परिषद अध्यक्ष – श्री धर्मेंद्र ने बताया कि ये स्कूल वेबसाइट प्रासंगिक डेटा को स्टोर करने, संबंधित सभी लोगों को आवश्यक जानकारी प्रसारित करने में मदद करेगी और इंटरेक्टिव लर्निंग भी प्रदान करेगी, जिससे स्कूल प्रासंगिक ज्ञान साझा कर सके।
स्कूलों के लिए नई विकसित वेबसाइट कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान करेगी उनमें पंजीकरण एवं प्रवेश – ऑनलाइन फॉर्म जमा करना, छात्र सूचना प्रबंधन, छात्र, शिक्षक और गैर-शिक्षक के लिए उपस्थिति प्रबंधन, परीक्षा और परिणाम तैयार करना, एसएमएस अलर्ट एकीकरण, स्कूल ऑनलाइन / पोर्टल प्रबंधन, छात्र / अभिभावक पोर्टल, ऑनलाइन रिपोर्ट कार्ड, समाचार और कार्यक्रम, स्कूल परिपत्र, असाइनमेंट / होमवर्क, माता-पिता-शिक्षक / स्कूल संचार, पुस्तकालय पुस्तकों को खोजना, स्टाफ / शिक्षक पोर्टल, शुल्क और मार्ग प्रबंधन, ऑनलाइन शुल्क भुगतान एकीकरण, छुट्टी और उपस्थिति प्रबंधन आदि शामिल है। .
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा ई-गवर्नेंस और एम-गवर्नेंस को सुदृढ़ करने की दिशा में सूचना प्रोध्योगिकी प्रयासों की शृंखला में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम है। यह कदम पालिका परिषद विधायलयों में स्कूली विध्यार्थियों के सीखने के अनुभव को सकारात्मक रूप से बदलेगा
…………………………..
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार