नई दिल्ली।नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अपने क्षेत्र में 75 स्थानों पर प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 21 जून को सफल आयोजन के उद्देश्य से, योग बिल्ड-अप कार्यक्रम के एक भाग के रूप में योग शिविर आयोजित करेगी ।
“आजादी का अमृत महोत्सव” समारोह के तहत, पालिका परिषद इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने अधिकार क्षेत्र में 75 स्थानों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है । एनडीएमसी क्षेत्र में योग दिवस आयोजन के लिए 75 विभिन्न स्थानों में एनडीएमसी / नवयुग के सभी 45 स्कूल, मुख्य पार्क/उद्यान जैसे नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन, लोधी गार्डन, एनडीएमसी मुख्यालय, पालिका केन्द्र, सरकारी कार्यालय और कामकाजी महिला छात्रावास आदि शामिल है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- 2022 के सफल आयोजन के लिए, एनडीएमसी अपने तीन प्रमुख उद्यानों नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन और लोधी गार्डन में आम जनता के बीच जागरूकता उत्पन्न करने के लिए 14 से 20 जून, 2022 तक दैनिक आधार पर बिल्ड-अप कार्यक्रम का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार और पतंजलि के सहयोग से सुबह 6 : 00 बजे से 7:30 बजे तक करने जा रही है।
स्कूली छात्रों में योग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 18 से 20 जून, 2022 तक एनडीएनसी और नवयुग के सभी 45 स्कूलों में योग बिल्ड अप कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है।
इन योग बिल्ड अप शिविरों में, एनडीएमसी योग प्रोटोकॉल के अनुसार प्रतिदिन योग सत्र आयोजित करेगी और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए पूर्वाभ्यास भी किया जाएगा।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार