नई दिल्ली | भारत ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,396 नए मामले दर्ज किए हैं, जबकि रोगियों के ठीक होने की दर 22.17 प्रतिशत रही। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश में अभी 79 प्रतिशत मंडियां चालू हैं, जो कि 30 मार्च के 61 प्रतिशत से ज्यादा है।
अधिकारी ने कहा, “खाद्य और दवा उत्पादों की आवाजाही में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। भारतीय रेलवे ने एक जबरदस्त काम किया है। बंदरगाहों द्वारा संचालित यातायात का प्रतिशत भी बढ़ गया है, जबकि आज 79 प्रतिशत मंडियां चालू हैं, जो कि 30 मार्च के 61 प्रतिशत से ज्यादा है।”
अधिकारी ने कहा कि सरकार, गैर सरकारी संगठनों और उद्योगों द्वारा प्रतिदिन 1.5 करोड़ लोगों को पका हुआ भोजन परोसा जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “पिछले 24 घंटों में 1,396 नए मामले सामने आए हैं, इससे कुल मामलों की संख्या 27,892 हो गई है। जिनमें से 6,184 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 872 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के कारण दम तोड़ दिया है। एक सकारात्मक संकेतक यह है कि हमारी रिकवरी दर बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 381 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, अब हमारी रिकवरी दर 22.17 प्रतिशत है।”
उन्होंने कहा कि कोरोनोवायरस के ठीक हुए रोगी अन्य संक्रमितों के उपचार के लिए संभावित स्रोत हैं। जिनकी एंटीबॉडी का उपयोग कर प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से कोविड -19 से पीड़ित रोगियों के उपचार में किया जा सकता है।
अग्रवाल ने कहा, “कोरोनोवायरस प्रकोप के लिए किसी समुदाय या क्षेत्र को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए। साथ ही स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यकर्ताओं को भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।”
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 85 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है।
अग्रवाल ने कहा, “अब दो नए जिलों में मामले सामने आए हैं, जिनमें पिछले 28 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया था। ये जिले उत्तर प्रदेश में पीलीभीत और पंजाब का एसबीएस नगर हैं। वहीं पिछले 14 दिनों में 25 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 85 जिलों ने कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है। ”
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन