नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि लोगों ने 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इसलिए सत्ता सौंपी थी, क्योंकि वे कांग्रेस को हटाकर बदलाव चाहते थे, लेकिन ‘भाजपा उन्हीं घोटालों को आगे ले जा रही है, जिनकी शुरुआत कांग्रेस के राज में हुई थी।’ पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले के संदर्भ में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल ने संवाददाताओं से यहां कहा, “एक व्यक्ति एक बैंक को 11 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर देश से भाग जाता है। यह महज इत्तेफाक नहीं है। निश्चित तौर पर इसमें कई एजेंसियां शामिल हैं।”
हीरा कारोबारी नीरव मोदी द्वारा किए गए 1.8 अरब डॉलर के घपले के संदर्भ में केजरीवाल ने कहा, “यह शीर्ष स्तर से बिना हरी झंडी मिले संभव नहीं है। केंद्र सरकार में शीर्ष (पदों) पर बैठे लोग इसमें शामिल हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोग अब सार्वजनिक बैंकों में जमा अपने धन को लेकर परेशान हैं।
उन्होंने कहा, “लोग आते हैं और मुझसे अपने धन की सुरक्षा के बारे में पूछते हैं। केंद्र को जवाब देना चाहिए कि नीरव मोदी और विजय माल्या अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए।”
केजरीवाल ने कहा, “भाजपा कह रही है कि घोटाला 2011 में शुरू हुआ। कांग्रेस कह रही है यह बाद में शुरू हुआ..कांग्रेस के शासनकाल में शुरू हुए घोटाले आज भी जारी हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले कांग्रेस (लोगों का) धन हड़पती थी। अब भाजपा यही काम कर रही है। लोगों ने बदलाव के लिए भाजपा को चुना, लेकिन इसने सत्ता में आने के बाद अभी तक एक भी कांग्रेस सदस्य (घोटालों में कथित रूप से शामिल) को जेल नहीं भेजा है, क्योंकि दोनों ही पार्टियां समान रूप से भ्रष्ट हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची