नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से 2 दिनों के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इसके पहले शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भुज के हरामीनाला इलाके से 1 पाकिस्तानी नाव जब्त की है। ये पाकिस्तानी नाव भारतीय सीमा के अंदर लावारिस मिली है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ ने बताया कि आज शुक्रवार 26 अगस्त को सुबह बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने हरामीनाला इलाके में एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली लावारिस नाव को भारतीय सीमा के अंदर देखा। सतर्क गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंचा और हरामीनाला इलाके में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक से उस पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को जब्त कर लिया। संभावना जताई जा रही है कि ये नाव पाकिस्तानी मछुआरों द्वारा छोड़ी गई है।
बीएसएफ जवानों द्वारा जब्त की गई नाव की गहन तलाशी ली गई। फिलहाल जप्त की गई नाव से किसी भी तरह की संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है। बीएसएफ अब ये जानने की कोशिश कर रही है, कि ये पाकिस्तानी नाव आखिर भारतीय सीमा में कैसे पहुंची। आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया।
गौरतलब है कि शनिवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। ऐसे में सीमा सुरक्षा बल बॉर्डर इलाकों में कोई चूक नहीं बरतना चाहती। बीएसएफ के जवान हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव