सामाजिक कार्यकर्ता और निर्माता विजय भारद्वाज ने 16 विभिन्न राज्यों की लड़कियों के लिए दिल्ली के अशोक रोड स्थित पंचतारा होटल रॉयल प्लाजा एटी में एक भव्य समारोह का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम के आयोजित करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम सपना परियोजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को बढ़ावा देना था।
इस विशेष कार्यक्रम को टीवी स्टार सारा अली खान, कनिका महेश्वरी, आश्ना गोगोई (इंडिया नं.1 ड्रामेबाज सीजन 3 विजेता) और भाजपा से अरविंद मिनल जैसे राजनेताओं के साथ-साथ हस्तियों और राजनेताओं ने भी सराहना की।
इस समारोह में 16 अलग-अलग राज्यों की लड़कियां शामिल थीं। कार्यक्रम के आयोजक विजय भारद्वाज ने समारोह में शामिल सभी लड़कियों को 10,000 रुपये मूल्य का गिफ्ट वाउचर भी प्रदान किया।
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे