✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते खतरे पर बुलाई हाईलेवल मीटिंग

 नई दिल्ली| कई राज्यों के चुनावी दौरे से ब्रेक लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना प्रबंधन के सिलसिले में हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इस समय चल रही बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव सहित सभी आला अफसर मौजूद हैं।

पीएमओ सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान देश में कोरोना के मामलों की समीक्षा कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सेक्रेटरी से सभी राज्यों के हालात की जानकारी ले रहे हैं। सभी राज्यों में वैक्सीनेशन की प्रगति की भी वह समीक्षा कर रहे हैं। इस उच्चस्तरीय बैठक में डॉ. विनोद पॉल भी शामिल हैं।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 513 मौतें हो चुकी हैं। देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ने के बाद केंद्र सरकार पहले ही गाइडलाइंस जारी कर चुकी है। राज्य भी अपने स्तर पर निर्णय करने में जुटे हैं। मास्क पहनने से लेकर हर तरह की सावधानी बरतने की जनता से अपील की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल से तीन अप्रैल तक लगातार पश्चिम बंगाल, असम, केरल और तमिलनाडु जैसे चुनावी राज्यों के दौरे पर रहे। उन्होंने तीन दिन में चार राज्यों में दस जनसभाएं कीं। इसके बाद रविवार को उन्होंने चुनावी अभियान से ब्रेक लेते हुए कोरोना के खतरे से देश को बचाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया।

–आईएएनएस

About Author